Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक.. तेंदूखेड़ा नरगुवा घाट पर कार को बचाने में पलटा.. इधर तेजगढ़ झलौन मार्ग पर सड़क हादसे में बीएलओ की मौत..

 कार को बचाने में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

दमोह। तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन तेंदूखेड़ा मार्ग पर नरगुवा की घाट पर गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अंधे मोड़ पर कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे गैस से भरे सिलेंडर सड़क किनारे बिखरते देर नही लगी।
 घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ट्रक क्रमांक GJ 19 Y 4646  है जो कि जबलपुर के शहपुरा भिटोनी गैस प्लांट से गैस सिलेंडरों को भरकर टीकमगढ़ जा रहा था। लेकिन तेंदूखेड़ा के समीप नरगुवा की घाट पर एक अंधे मोड़ पर कार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रंक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक में भरे गैस सिलेंडर सड़क किनारे बिखर गए ट्रक चालक को राहगीरों द्वारा ट्रक से  सुरक्षित बाहर निकाला और घटना की सूचना 112 को दी गई। जहां सूचना मिलते ही सैनिक 305 मनोहर ठाकुर पायलट संदीप अहिरवार मौके पहुंचे और घायल को उठाकर इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
ट्रक चालक राजभान पटेल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर ने बताया कि वह सुबह 8 बजे शहपुरा भिटोनी गैस प्लांट से गैस सिलेंडरों को लेकर टीकमगढ़ के लिए निकला था लेकिन नरगुवा की घाट पर जैसे ही पहुंचा तो सामने अचानक दो कार सामने आ गई एक कार निकल गई लेकिन दूसरी कार अचानक ट्रक के सामने ही आ गई जिसे बचाने के चक्कर में हादसा हो गया।  ट्रक गैस सिलेंडरों से और सिलेंडर गैस से भरे हुए थे। हादसे के बाद एक गैस सिलेंडर लिंकेज होने लगा जहां दमोह की और से शहपुरा जा रहा अन्य गैस सिलेंडर के ट्रक चालक ने रोककर लिंकेज सिलेंडर को उठाकर घटनास्थल से दूर जंगल में रखा गया।
तेजगढ़ झलौन मार्ग पर सड़क हादसे में बीएलओ की मौत..दमोह। तेजगढ़ झलौन मार्ग पर बांसापुरा के पास सड़क हादसे में बीएलओ की मौत हो जाने का दुखद घटना क्रम सामने आया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत झलौन-तेजगढ़ मार्ग पर बांसापुरा के पास मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में एक बीएलओ की मौत हो गई। बीएलओ तेंदूखेड़ा एसआईआर सर्वे की सामग्री को लेकर आया था और यहां से वापस अपने गांव हिनौती पुतरीघाट लौट रहा था। इस बीच किसी अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बीएलओ गंभीर रूप से घायल हो गया उसे परिजन तेंदूखेड़ा  स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और गंभीर हालत होने पर उसे तुरंत जबलपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार से निर्वाचन आयोग के आदेश पर एसआईआर का सर्वे प्रारंभ होना था। इसी को लेकर हिनौती पुतरीघाट निवासी शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा 45 की ड्यूटी बीएलओ के रूप में बैरागढ़ में लगाई गई थी। इससे पहले वे तेंदूखेड़ा आए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। शर्मा तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पटनयाऊ मिडिल स्कूल में पदस्थ थे। पुलिस हादसे के बाद वाहन की तलाश में जुटी हुई है। हादसे को लेकर परिजन भी आक्रोशित हैं वहीं जबलपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments