Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर हाईवे पर फिर रफ्तार का कहर.. नोहटा थाना अंतर्गत बाइक सवार को कुचलकर भागा तेज रफ्तार ट्रक.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान..

बाइक सवार को कुचलकर भागा तेज रफ्तार ट्रक

दमोह जबलपुर हाईवे पर रफ्तार के कहर के साथ लगातार हादसों तथा जान जाने का सिलसिला बना हुआ है। आज फिर ऐसे ही एक रफ्तार के कहर भरे हालात के चलते एक बाइक सवार की जान चली गई टक्कर मारने वाला वहां तेजी से भाग गया हादसे के बाद देर तक जाम के हालत बने रहे तथा यहा से निकलने वाले दूसरे वाहन तथा उनमें सवार लोग परेशान होते रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नोहटा थाना अंतर्गत अभाना के आगे झिरना के पास के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्ती बाइक सवार ट्रक के साथ दूर तक घसीटता चला गया। तथा उसके शरीर के परख्च्चे उड़ गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रक को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतक की पहचान सोनू आदिवासी के रूप में होते ही उसके परिवार तथा गांव के लोग सड़क पर आ गए तथा उन्होंने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
बाद में नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाइस देकर शव को उठवाकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक की पतासाजी व तलाश में जुटी हुई है। इधर लोगों में घटना से जमकर आक्रोश बना हुआ है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments