विधिक सेवा प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन
दमोह। मुख्य न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्य पालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुभाष सोलंकी की अध्यक्षता में 9 से 14 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा श्री सुभाष सोलंकी कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर द्वारा एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन न्याय के लिए दौड़ थीम पर मैराथन का शुभारंभ किया गया।
उक्त मैराथन अम्बेडकर चौक कीर्ति स्तम्भ जेपीबी कन्या विद्यालय से होते हुए वापिस एडीण्र भवन जिला न्यायालय परिसर दमोह में समाप्त हुई। मैराथन में प्रतिभागियों के साथ न्यायाधीशगण एवं कलेक्टर ने सम्मिलित होकर प्रतिभागियों के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुभाष सोलंकी ने बताया 09 से 14 नवम्बर तक इस न्यायोत्सव अंतर्गत विभिन्न वर्ग के लोगों को विधिक सेवा की योजनाओं से लाभान्वित करने व उन्हें जानकारी दिए जाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें जेल बंदी ग्रामीण क्षेत्र श्रमिक बस्तियां छात्र छात्राओं के वर्ग को उनके अधिकार व शासन से मिलन वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही विद्यालयोंध्महाविद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जावेगा। उन्होंने बताया विधिक सेवा प्रदर्शनी के माध्यम से नालसा एवं सालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके लाभों का अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर न्याय को उत्सव के रूप में सप्ताह भर मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण की जो योजनायें है वह समाज के हर वर्ग के लिए है और विशेष रूप से गरीब वर्ग जो न्याय पाने के लिए सक्षम नहीं है उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जो सिपाही है वह उनके लिए कार्य करते है और उन्हें उचित फोरम तक पहुंचाने का कार्य करते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जो न्यायोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है उसके सफल होने की कामना करते है। जिला प्रशासन का जो भी सहयोग होगा वह उपलब्ध कराया जायेगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्तागण जिला प्रशासन लीगल एड डिफेंस काउंसिल पीएलव्ही व उपस्थित विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागों का मैराथन के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री उदय सिंह मरावी सहित न्यायाधीशगण जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज मनीष नगाईच चीफ सहित समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल;न्याय रक्षक अभियोजन अधिकारी कैलाश पटैल एवं अन्य सहायक लोक अभियोजन अधिकारीगण डॉ मीरा महंत प्रोफेसर पीजीकॉलेज केएस बामनिया एनसीसी अधिकारी पीजीकॉलेज श्री शैलेन्द्र चौधरी खेल विभाग रजनीश चौरसिया जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक सोनी अध्यक्ष तृतीय श्रेणी व विश्वनाथ विल्थरे अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ न्यायिक कर्मचारीगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के कर्मचारीगण जनअभियान परिषद दमोह जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्र छात्रायें एवं पैरालीगल वालेंटियर्स ;न्याय मित्र उपस्थित रहे।



0 Comments