दमोह में चाकूबाजी से गौसेवक युवक की हत्या..
दमोह। नगर में चाकू वाजी को घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को नया बाजार क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसाई युवक पीयूष जैन अपनी दुकान पर चाकू वाजी का शिकार होने से बाल बाल बचा था। जिसकी आपबीती की वीडियो सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल होती रही थी। वही रात में हुई एक चाकूबाजी की घटना में गंभीर गौसेवक किशोर की जान नहीं बचाई जा सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर के पास शनिवार देर रात हुई चाकू बाजी को घटना में 17 वर्षीय सुमित जैन, जो इलाके में गौसेवा कार्यों से जुड़ा था, की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार बताया जा रहा है। सुमित जैन अपने तीन साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों से किल्लाई नाका की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया।
दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और एक आरोपी ने अपने साथी को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने सुमित जैन और उसके साथी शिवा चौरसिया पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
देर रात शव के दमोह पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना में घायल शिवा चौरसिया ने बताया कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। शराब के नशे में धुत युवकों ने रास्ते से गुजरते समय गाली-गलौज की, जिसे मना करने पर झगड़ा बढ़ गया और एक आरोपी ने अपने साथी को बुलाकर हमला कर दिया।
मामले में सीएसपी एच.आर. पांडे ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों आकाश पाठक शिवम पाठक अंकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि चौथे की तलाश जारी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था पुलिस अधिकारियों का कहना है एक और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।




0 Comments