Ticker

6/recent/ticker-posts

आंध्र प्रदेश पासिंग के ट्राले के चालक को सुरक्षा दीवार को क्षतिग्रस्त करने पर भरना 10 हजार रु का जुर्माना.. इधर संविधान दिवस पर जगह जगह आयोजित हुए विविध कार्यक्रम..

चौराहे की सुरक्षा दीवार को क्षतिग्रस्त, 10000 जुर्माना

दमोह। स्वच्छता सर्वेक्षण के वक्त हाल ही में बनाए गए नए तीन गुल्ली चौराहे को आंध्र प्रदेश के एक ट्रक ने मंगलवार की रात टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना जागरुक युवा संतोष पटेल और राजू ने हरीश पटेल को देते हुए उनके आने तक ट्रैफिक पुलिस जवान के साथ ट्रक को रोके रखा। ज्ञात हो कई वर्षों से उपेक्षित चौराहे को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के प्रयास से कलेक्टर श्री सुधीर कोचर के दिशा निर्देश में बनवाया गया था। 
लेकिन ट्रक की टक्कर से पूरा चौराहा चारों तरफ से क्रैक हो गया था जिसकी रिपेयरिंग से भी उसका मजबूत बना रहना संभव नहीं था। जिस पर हरीश पटेल ने चौराहे को बनाकर देने या जुर्माना होगा की बात रखी। दोनों ही स्थिति में ट्रक ड्राइवर के राजी न होने पर उसको थाना कोतवाली में रखवा दिया। साथ ही कलेक्टर श्री सुधीर कोचर और नगर पालिका सीएमओ श्री राजेंद्र लोधी को हालात  अवगत कराया गया। कोतवाली परिसर में ट्रक ड्राइवर के मालिक से भी हरीश की बात ड्राइवर ने कराई लेकिन उन्होने स्पष्ट कहा कि शहर के सौंदर्य करण में बाधा डालने वाली किसी भी स्थिति से ना तो समझौता किया जाएगा और ना ही उसे बक्शा जाएगा,आप चालान भरिए या चौराहा बना कर दीजिए,अन्यथा की स्थिति में रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी आखिरकार ट्रक वालो से 10000 की राशी चालन के रूप मे चौराहे के पुनर्निर्माण के लिए ली गई इससे ज्यादा की स्थिति में वो सक्षम नहीं थे हरीश पटेल इस दौरान सीएमओ से लगातार संपर्क में रहे और वो राशि लेकर उसे लिखित में देकर उसे जाने दिया.. 
इसके लिए हरीश लगभग 11:30 बजे रात तक जिला कोतवाली में ही मौजूद रहे. हरीश पटेल ने कहा कि हम दमोह को चौतरफा से स्वच्छता और सौंदर्य करण के लिए दृढ़संकल्पित है. हम हर अव्यवस्थित स्थिति को व्यवस्थित करने में लगे हैं, उन्होने तारीफ करते हुए कहा कि हर जगह संतोष और राजू जैसे जागरुक युवाओं की जरूरत है जो शहर पर आंच आते हुए देखें तो तुरंत एक्शन लें, अब इस राशि को चौराहे के पुनर्निर्माण  में लगाया जाएगा,और जो भी ज्यादा पैसे लगेगे उसमें मैं अपनी टीम के साथ सहयोग करूंगा. हरीश पटेल के त्वरित निर्णय और सख्त कार्रवाई से तीनगुल्ली के स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की और उन्होने कहा दमोह को स्वच्छता की दिशा में ले जाने के लिए इस तरह की सख्ती की अनिवार्य जरूरत है,स्वच्छता सौंदर्यीकरण की दिशा में दमोह जिले की यह पहली बड़ी चालानी कार्यवाही है ।
संविधान दिवस पर बेलाताल ओपन थियेटर में कार्यक्रम.. दमोह। देश के संविधान दिवस पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के नेतृत्व में शहर के बेलाताल तालाब स्थित पार्क में बने ओपन थियेटर में एक विस्तृत एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संविधान की मूल भावना उसके निर्माण उसकी संरचना एवं नागरिकों के अधिकारों.कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। संविधान सभा के सदस्यों की तरह जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 299 छात्र.छात्राओं ने मंच पर एक साथ बैठकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। यह दृश्य न केवल आकर्षक रहा बल्कि बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समझ और सम्मान को भी दर्शाता रहा।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान के इतिहास निर्माण प्रक्रिया इसके निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान संविधान के मूल ढांचे उसके 22 भागों 12 अनुसूचियों और 395 मूल अनुच्छेदों से संबंधित विविध जानकारियों को आकर्षक बैनरों पोस्टरों और मॉडलों के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को संविधान की गंभीरता और व्यापकता को समझने का अवसर दिया। अतिथियों ने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के अधिकारों कर्तव्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे आयोजनों से आगामी पीढ़ी में संविधान के प्रति जागरूकता और राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध बढ़ता है।
कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फूलपागरे नरेंद्र दुबे नरेंद्र बजाज डीओ खाद्य सुरक्षा राकेश अहिरवार जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा एमएलबी शाला के प्राचार्य आलोक सोनवलकर सुशील नामदेव मोहन राय हरीश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की। इस आयोजन में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। 
संविधान से छेडछाड़ कर रही आर.एस.एस. और भाजपा- मानक पटेल.. दमोह। प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ दिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिये सामप्रदायिक ध्रुवीकरण करना यह भारत की मूल भावना, समानता, बंधुता और अखंडता के विरूध अपराध है पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद के नाम पर विपक्ष को कमजोर करना और सवालो के जवावो से भागना भाजपा की नीति निपति बन गई है।
प्रदीप पटेल, परम यादव, सुषमा विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पप्पू कसोटया, मंजीत यादव, भूपेन्द्र आजवानी, आशुतोष शर्मा, अफजल खान, अमर सींग, मिक्की चंदेल, दृगपाल सींग, मदन सुमन, प्रवेन्द्र चंद्रकार, शाहिद खान, अनिल जैन, खिल्लू ठाकुर, रियाज खान ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विहार चुनाव में भाजपा 100 सीटो पर लड़ी और 90 सीटे जीत गई इसी तरह 13 प्रत्याशियो को तो समान मत मिले जो अविश्वसनीय है। अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय जाटव द्वारा अम्बेडकर चौक पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर समस्त कांग्रेसजनों ने पुष्पाहार किया। इस अवसर पर महिपाल सींग, जाबेद रोजान, ए.के. चिश्ती, कुलदीप अहिरवार, खुमान लोधी, देवकीनंदन लोधी, गजराज सींग, नरेश अहिरवार, राकेश राय, इनायत अली सहित अनेको कांग्र्रेसजनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments