HC ने स्वतह संज्ञान में ली सतरिया की घटना..
जबलपुर हाईकोर्ट ने दमोह जिले के पटेरा थाने के सतरिया गांव में एक ओवीसी युवक से पैर धुलवाकर पानी पिलवाने की घटनो को स्वतह संज्ञान में लिया है। माननीय उच्च न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करने के निर्देश भी दमोह पुलिस प्रशासन को दिए है। हाईकोर्ट ने घटना को लेकर गम्भीर टिप्पणी करते हुए कहां कि जातीय भेदभाव और मानवीय गरिमा का बड़ा उल्लंघन हुआ है। इस तरह के जातीय पहचान प्रदर्शन से हिंदुओं का आंतरिक सौहार्द खतरे में पड़ने की बात भी कही गई है। कल 15 अक्टूबर को फिर से इस मामले में सुनवाई तय की गई है।
कांग्रेस की जांच समिति ने सम्मान को कलंकित करना अन्याय बताया.. दमोह। पटेरा ब्लाक के
सतरिया ग्राम पंचायत में पिछड़े वर्ग के व्यक्ति द्वारा वही के स्थानीय
व्यक्ति के पैर घुलवाई को लेकर मामले की गूॅंज देश प्रदेश में चर्चा का
विषय बन गई हैं उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी
ने पीड़ित परिवार से मिलने त्रिस्तरीय समिति बनाते हुए सत्रिया ग्राम पंचायत
वहॉ गॉव की जानकारी लेने और वहॉ का माहौल जानने पूर्व विधायक फूल सिंह
बरैया, विनय सक्सेना विधायक सिदार्थ कुशवाहा को पहुंचाया वहॉं पहुंचकर
उन्होंने देखा कि वहॉ के व्यक्तियों में डर एवं भय का माहौल है उक्त घटना
की जानकारी से अवगत होकर जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का
आयोजन किया गया। वहा सब मानवीय दृष्टिकोड से पीड़ित परिवार से मिलने गये थे
ऐसी घटनाओं से गॉव तो बदनाम हुआ किन्तु उक्त घटनाओं से जिला भी बदनाम होता
है भारत का संविधान सभी जाति के लिये एकसा है और इस प्रकार के कारनामे करने
का अधिकार किसी को भी नहीं है। पीड़ित परिवार पिछड़े वर्ग का है और सामूहिक
रूप से मंदिर परिवार में इस तरह का कृत्य करना अशोभनीय है ऐसी घटनाओं पर
शासन प्रशासन को अंकुश लगाना चाहिये। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक
पटैल ने कहा कि उक्त घटना को माननीय उच्च न्यायालय के स्वतः संज्ञान में ले
लिया है और जो दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी जारी हो चुके
है। इस अवसर पर संजय चौरसिया, पवन पटेल, प्रदीप पटेल, परम यादव, प्रफुल्ल
श्रीवास्तव, भूपेन्द्र आजवानी, दिनेश रैकवार, मंजीत यादव, अमित नामदेव,
अफजल खान, बसंत कुशवाहा, मुकेश रोहिताश, डालचंद कुशवाहा, अजय जाटव, अनुज
ठाकुर सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
सतरिया प्रकरण में ब्राह्मण समाज ने एसपी ऑफिस जाकर सौंपा ज्ञापन.. दमोह।
पटेरा थाना क्षेत्र के सतरिया प्रकरण की आग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही
है इसी क्रम में आज दमोह जिला ब्राह्मण समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक
कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार के
सदस्य दीनदयाल पांडे ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से मांग की के अनुज
पांडे की ए आई जनित अपमान जनक फ़ोटो बनाने एवम प्रचारित करने वालो पर भी
एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन के दौरान अखिल
भारतीय ब्राहमण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश पण्डे ने बताया के
प्रशासन ने इस सम्पूर्ण प्रकरण में एक तरफा कार्यवाही करके ब्राह्मणों को
उपेक्षित करने का काम किया है जिसके चलते सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज खुद को
अपमानित महसूस कर रहा है यदि पुलिस प्रशासन ने असल दोषियों पर कार्यवाही
नहीं की तो सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को सड़कों पर उतरने मजबूर होना पड़ेगा।
अधिवक्ता
पंडित मनीष नगाइच ने ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में असल दोषियों को छोड़े
जाने की बात दोहराई साथ ही कहा के ब्राह्मण समाज को टारगेट कर जो भी अपनी
राजनीति चमकाना चाहते हैं उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। ज्ञापन
के दौरान ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने शांति पूर्ण ज्ञापन सौंपकर अपनी
बात रखी इस अवसर पर पंडित सुनील गौतम संजय गैतम, नारायण दुबे, ब्रजेश
गर्ग, गोविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments