तीन डम्पर अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए जब्त
दमोह। बटियागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा अवैध गिट्टी से भरे तीन डम्पर जब्त करके पुलिस अभिरक्षा में बटियागढ़ थाने में खड़े करवाए गए है।
उपसंचालक खनिज फरहत जहां ने बताया आज तीन डम्पर अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर थाना बटियागढ़ में सुरक्षार्थ खड़े कराए गए है ।
सप्ताहिक समाधान में 07 में से 04 केसो का तुरंत समाधान.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज साप्ताहिक समाधान में सात प्रकरणों की सुनवाई की। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा सप्ताहिक समाधान में 07 केस लिए गए थे 07 में से 04 केसो का समाधान तुरंत हो गया है 2.3 केस के समाधान में अभी समय है क्योकि उसमें जिला स्तर की प्रक्रिया पूर्ण होनी है 01 केस मे सिंगल क्लिक से पैसे भुगतान होना है 01 केस संबल का था उनकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा जब सिंगल क्लिक से भुगतान होगा तो उनको भुगतान मिल जायेगा।
भावांतर योजना तहत सोयाबीन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। सभी किसान भाई 17 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य कराएं ताकि इस योजना का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 17 अक्टूबर के बाद किसी भी प्रकार का पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए किसान यह न सोचें कि तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा 17 अक्टूबर तक ही पंजीयन होंगे इसलिए सभी किसान भाई अपना पंजीयन समय पर करा लें।
उन्होने कहा कि 1.2 दिन के भीतर मंडियों का भ्रमण शुरू किया जाएगा। इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और प्रशासन का संकल्प है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। उन्होने कहा कि यदि किसी किसान या व्यापारी को भावांतर भुगतान या खरीदी प्रक्रिया में कोई समस्या आती है तो वे दमोह हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन उनकी शिकायतों का शीघ्र निराकरण करेगा।
0 Comments