Ticker

6/recent/ticker-posts

60 पेटी पटाखे जब्त, दो लाख की डिमांड पूरी नहीं करने पर पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया.. ! जबकि फटाका व्यवसायी पूर्व मंत्री के समक्ष रख चुके थे जल्द लायसेंश की मांग..

पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया

दमोह। दीपावली की पूर्व बेला में पुलिस की अवैध पटाखों पर वक्र दृष्टि जारी है कल ही फटाका विक्रेताओं ने जिला भाजपा कार्यालय जाकर पूर्व वित्त मंत्री और विधायक जयंत मलैया एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम शिवहरे के समक्ष लायसेंश प्रक्रिया सरलीकरण की मांग रख चुके थे। 
पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी कार्यवाही की जानकारी दी थी। जिससे उनकों जल्द ही लायसेंस प्राप्त हो जाए तथा वह अपना व्यवसाय कर सके। वही उक्त नेताओं द्वारा उपरोक्त मामले में पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए कहा गया था।उपरोक्त मामले कुछ घंटे बाद देहात थाना पुलिस द्वारा 60 पेटी अवैध फटाके पकड़े जाने की कार्यवाही की गई। लेकिन इस मामले में फटाका विक्रेता के साथ मकान मालिक को भी आरोपी बना दिया गया।
जबकि मकान मालिक का साफ तौर पर कहना था कि उसने अगरबत्ती गोदाम के लिए अपना मकान किराए पर दिया था तथा इसके लिए बाकायदा 1 साल का एग्रीमेंट भी किराएदार से किया था लेकिन उसकी बात को पुलिस ने नहीं माना तथा तथा दो लाख की डिमांड पूरी नहीं होने पर उसे भी आरोपी बना दिया।
आज उपरोक्त फटका जब्ती मामले में देहात थाना पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके वाहवाही ही लूटने की कोशिश की गई। जबकि उसके पूर्व भी देहात थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर अन्य मामलों में सवाल उठाए जाते रहे हैं। फटाका जपती मामले में पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में विष्फोटक पदार्थ पटाखा / आतिशबाजी एवं अन्य विष्फोटक सामाग्री के अवैध रूप से भंडारण विक्रय एवं परिवहन पर रोकथाम लगाये जाने हेतु बरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे जिसके तारतम्य में SP श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी,  ASP श्री सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन एवं CSP श्री एचआर पाण्डे के मार्गदर्शन में निरीक्षक रचना मिश्रा थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई।
थाना दमोह देहात अतर्गत ग्राम इमलाई मे आरोपी शुभम पटेल के घर से आरोपी शुभम पटेल एवं शुभम साहू के द्वारा अवैध रूप से दीवाली के पूर्व लायसेन्स मिले बिना ही पटाखा/आतिशबाजी एवं अन्य विष्फोटक सामाग्री की भडारण किये हुये थे। जो टीम द्वारा जप्ति की कार्यवाही कर 60 कार्टून अवैध पटाखा / आतिशबाजी कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये जप्त कर विष्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक रचना मिश्रा थाना प्रभारी थाना दमोह देहात, सउनि अकरम कान, प्रआर. आलोक, लखन रायआरक्षक  देवेन्द्र, जितेन्द्र अभिषेक, ब्रज बिहारी, राम कृष्ण, शिव सदन एवं चालक आर लवकुश का सराहनीय योगदान बताया गया है । इनमें से किन लोगों ने मकान मालिक से केस नहीं बनाने के बदले में ₹200000 की डिमांड की थी इस बात की जांच एसपी महोदय को स्वत संज्ञान में लेकर करनी चाहिए..

Post a Comment

0 Comments