Ticker

6/recent/ticker-posts

हमें वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है-मंगूभाई पटेल.. महामहिम राज्यपाल ने 116 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया.. अजाक्स संघ ने दिया ज्ञापन..

राज्यपाल ने 116 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण

दमोह। अभी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी का प्रदेश में कार्यक्रम था आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ जिसमें प्रदेश का स्थान प्रथम है। मैं आपको बताना चाहता हॅू कि जॉच में भी प्रदेश का स्थान पूरे देश में प्रथम है। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल सिग्रामपुर में आयोजित धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि साथी एवं आदि सहयोगियों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि आगे जाकर डिजिटल कार्ड बनाए गए हैं उनसे मिलान कर शादी ब्याह हो जिससे आगे जाकर बच्चा सिकल सेल वाला न हो। क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक एक भी बच्चा सिकल सेल वाला पैदा न हो ऐसा अभियान उन्होने चलाया है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार और आम नागरिक इसमें सहयोग करें जिससे इस अभियान को एक सार्थक दिशा मिल सकें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने एक काम किया है जो पैसा एक्ट वाला जो गॉव है वहॉ पर लोगो को डिजीटल कार्ड दिये है जिससे समिति शादी के समय डिजीटल कार्ड मिलाकर युवक. युवती की शादी करें पैसा एक्ट वाले गॉव में यह कार्य समिति करेगी। उन्होंने कहा यह काम बड़ा पुण्य का काम है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा वीरांगना रानी दुर्गावती के बारे में कौन नही जानता होगा उनकी 500 वर्ष पुरानी विरासत है आज विद्यार्थी उनको पाठ्य पुस्तक में पढ़ते है मैं कल्पना करता हॅू कि वह वीरंगना कैसी होगी जब मैने उनके बारे में पढ़ा तो पता चला कि उन्होनें जीवन में कई संघर्ष किये। जब लड़ाई होती  तो वह अपने दॉतो से घोड़े की लगाम दबाकर दोनो हाथो से तलवार चलाती थी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है उनके जीवन चरित्र से हमको बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है जिससे हमको आभास होगा कि उन्होने हमारे देश और समाज के लिए क्या किया है।

उन्होने कहा कि प्रशासन के जितने भी अधिकारी और कर्मचारी है वह योजना का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहॅुचाने का कार्य करें और जितनी भी जनप्रतिनिधिगण और सामाजिक कार्यकर्ता है वह भी इसमें सहयोग करें। जिससे योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहॅुचे मैं सभी से अपेक्षा करूगा कि आप सभी इसमें सम्मिलित हो। सिकल सेल आदिवासियो में आनुवांशिक रूप से होते है माता.पिता में होगा तो बच्चे में भी आयेगा। 
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि हमारी जनजाति समाज की गरिमाए गौरव की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती है सिंग्रामपुर की यह पावन धरती और यहां पर प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल मंचासीन हैए मैं आपको बताना चाहता हूं कि सिकल सेल एनीमिया कुपोषण यह सर्वाधिक जनजाति क्षेत्र में फैली हुई बीमारी है इसको समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सतत् कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिए राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सांसद राहुल सिंह का अभिनंदन करता हूं।
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आयोजित आदि शक्ति और आदि सहयोगियों से संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का सिंग्रामपुर आगमन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल मंगुभाई पटेल को प्रणाम करता हॅू नमन करता हूं जिन्होंने मेरे छोटे से आग्रह पर जबेरा विधानसभा के सिंग्रामपुर आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल सांसद राहुल सिंह लोधी हटा विधायक उमा देवी खटीक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे उपस्थित रहे। 

अजाक्स संघ ने महामहिम राज्यपाल को दिया ज्ञापन दमोह। ग्राम चौरई सिग्रामपुर में बड़ादेव स्थान के लोकार्पण के अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश को सगा समाज एवं अजाक्स संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य/संभागीय सह प्रभारी सागर संभाग डॉ मोहन सिंह आदर्श द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गो के हितों में ज्ञापन दिया गया जिसके महत्वपूर्ण मुख्य विन्दु मध्यप्रदेश में बैकलॉग भर्ती की जावे जिससे मध्यप्रदेश के सवा लाख शिक्षित बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सके..
ग्राम चोरई में हाई स्कूल प्रारम्भ कर साथ ही छात्रावास खोला जावे, अध्यापक से शिक्षा विभाग में सम्मलित शिक्षकों कों प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए,अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की महिलाओ को शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ने हेतु कुटीर उद्योग स्थापित किये जावे।इस अवसर पर  गेंदा शाह उइके राष्ट्रीय अध्यक्ष भुमका संघ, ग्राम के सरपंच सुनील सिंह एवं पूर्व सरपंच बालकिशुन ठाकुर, नारायण सिंह ठाकुर पूर्व अपर कलेक्टर, नारायण सिंह मराबी,विश्वनाथ धुर्वे,अजय सिंह मराबी, हाकम सिंह मराबी, कृपाल सिंह मराबी, दयाराम चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments