Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरुषोत्तम कुशवाह को न्याय दिलाने एवं मनुवादी मानसिकता के खिलाफ महा प्रदर्शन आज.. कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान.. बांदकपुर में बुंदेली सांस्कृतिक महोत्सव..

पुरुषोत्तम कुशवाह को न्याय दिलाने महाप्रदर्शन आज

दमोहदमोह जिले में ओबीसी महासभा के नेतृत्व में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन 16 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है यह आयोजन महा आंदोलन के रूप में आयोजित होगा और दमोह में जिस तरीके से सामाजिक न्याय के खिलाफ काम हो रहे हैं मनुवादी व्यवस्था दमोह जिले में अपने पैर पसार रही है उसे मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ सामाजिक न्याय को बचाने के लिए सामाजिक न्याय को स्थापित करने के लिए और अभी हाल ही में हुई पुरुषोत्तम कुशवाहा के साथ घटना के विरोध में ओबीसी महासभा का विशाल आंदोलन होने जा रहा है..

रवि लोधी जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य रूप से ग्वालियर से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा (ग्वालियर), एड वैभव सिंह, महेंद्र सिंह लोधी, सुग्रीव कुशवाह (ग्वालियर), राष्ट्रीय महासचिव बृजेंद्र यादव(अशोक नगर),राष्ट्रीय प्रवक्ता ओबीसी महासभा एड विश्वजीत रतौनियां कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश लोधी (तजप), सीबी कुशवाह भोपाल से योगेश कुशवाह शामिल होंगे..

लीलाधर कुशवाह जिला युवा अध्यक्ष ओबीसी महासभा सुरेंद्र कुमार कुर्मी, डालचंद कुशवाहा अर्जुन, कुशवाहा बसंत कुशवाहा आदि ने सभी से इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील करते हुुुए निवेदन किया कि आप सब इकट्ठे होकर एक और में एक आवाज में सामाजिक न्याय को स्थापित करने की लड़ाई लड़ने के लिए अवश्य सहभागिता दर्ज कराए।

वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान.. दमोह। विधानसभा के अर्न्तगत बांस ग्राम यत के आसपास के गांवों में कांग्रेस के युवा नेता रोहन पाठक ने वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों की राय ली उन्होनें बांसनी, सिहोरा पड़रिया, इमलिया लांजी, धनगौर गुंजी में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर फार्मेट पर लोगों के हस्ताक्षर करवाये अभियान का उदेश्य ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनविरोध नीतियों के प्रति जागरूक करना और चुनाव आयोग के आमजनता के अधिकारों को सुनिश्चत करना था।

कांग्रेस नेता रोहन पाठक ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बताया कि एक तरफ भाजपा सरकार लाड़ली बहनो को तो लालीपाप दे रही है तो दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाये है वह आदमी को करंट मार रहे है पहिले जो बिजली बिल उपभोक्ता का 500 रूपये आता था। आज 2000 रूपये आ रहा है जिससे प्रत्येक उपभोक्ता परेशान है भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है। हस्ताक्षर अभियान के दरम्यान उन्होंने उक्त ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का अध्ययन किया। इस अवसर पर उनके साथ महेश नामदेव, अतुल ठाकुर अनेको कांग्रेस कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही। 

बांदकपुर में बुंदेली सांस्कृतिक महोत्सव एवं समरसता भोज का आयोजन.. दमोह। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में छात्र कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णा पटैल के नेतृत्व में बुंदेली सांस्कृतिक महोत्सव एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड के अनेक प्रतिभावान कलाकारों ने‌‌ सहभागिता की एवं समरसता भोज के माध्यम से समाज को सामाजिक सद्भाव बनाने का आग्रह किया गया..
 कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, दमोह विधायक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. मंजू धर्मेंद्र कटारे, वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे, जटाशंकर धाम के महंत मोनू पाठक, जनपद सदस्य संगीता श्रीधर एवं मंडल अध्यक्ष ठाकुर द्वारा किया गया इस दौरान सभी कलाकारों का सम्मान भी किया गया।
इस दौरान विहिंप जिलाध्यक्ष अजय खत्री, किसान संघ जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चटन पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह परिहार, पूर्व महामंत्री सतीश तिवारी, महंत सीतू पंडा, मंडल अध्यक्ष रमाकांत बाजपेयी, राजेन्द्र चौरसिया, जिला मंत्री भरत यादव, वीरू दुबे, दीपक मिश्रा,राजुल चौराहा, रघुवीर रजक, अखिलेश हजारी, वीरू नेमा, हेमंत पटेल, शंकर गौतम, रोहित जैन, नितिन सिंह तोमर, अंशु दुबे, मयंक श्रीवास्तव, गायत्री परिवार युवा अध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक अभिताभ श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, पवन तिवारी, समीर जैन, अरविंद पाठक, सिकंदर खरारे, तुलसीराम तिवारी, कमलेश दुबे, राजीव अयाची, त्रिपाल सिंह, रामसेवक सिंह लोधी, हरीश पटैल, मनोज श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, जितेंद्र अहिरवार, राजकुमार सेन, जितेंद्र राजपूत, दयाराम पटेल, धनश्याम पटेल, बसंत पटेल सहित अनेक संख्या में गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments