Ticker

6/recent/ticker-posts

बांदकपुर कॉरीडोर निर्माण बैठक में गुणवत्ता पूर्ण कार्य तथा ट्रस्ट भूमि सीमांकन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश व कलेक्टर ने दिए निर्देश.. इधर जनसुनवाई में 256 आवेदनों पर सुनवाई..

गुणवत्ता पूर्ण कार्य तथा ट्रस्ट भूमि सीमांकन के निर्देश
दमोह जिले के बांदकपुर में श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर परिसर में दिव्य और भव्य कॉरिडोर निर्माण किये जाने के उद्देश्य से कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं देखरेख के मद्देनजर प्रधान जिला न्यायाधीश बांदकपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सोलंकी की अध्यक्षता में मंदिर ट्रस्ट कमेटी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर खासतौर पर मौजूद थे।

 बैठक में प्रधान न्यायाधीश श्री सोलंकी ने मंदिर से निकल रहे निर्माल्य विल्वपत्र पुष्प के सदुपयोग की चर्चा करते हुये अगरबत्ती निर्माण चंदन बनाने की बात रखी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश बांदकपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष है आज पर्यटन विभाग ने बांदकपुर कॉरीडोर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रोजेक्ट में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिससे कार्य समय सीमा पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो ।
कलेक्टर श्री कोचर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा पारदर्शिता के लिए जरूरी है जो भी कार्य किये जा रहे हैं उसके लिए प्रॉपर साइन बोर्ड लगाना चाहिए जिससे लोगों को पता चले कि निर्माणधीन कार्य क्या है और उसकी लागत क्या है और कब कार्य पूर्ण होगा आदि। बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने नायब तहसीलदार हिंडोरिया को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मंदिर ट्रस्ट की भूमि का सीमांकन किया जाए। बैठक में संस्कृत वेदांग विद्यालय के नवीन भवन के शीघ्र निर्माण कार्य बिजली विभाग द्वारा बांदकपुर स्टेशन से गोवर्धन पर्वत तक सर्वे कार्य किया जाए तत्पश्चात कार्रवाई कर विद्युत विभाग प्रकाश हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में यह कहा गया स्व सहायता समूह के माध्यम से कागज व कपड़े के थैले बनवाए जाएं पॉलिथीन का उपयोग पूर्णतया बंद किया जाये। श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा कि वह पॉलिथीन का उपयोग न किया जाये मंदिर ट्रस्ट के द्वारा दर्शनार्थियों के लिए जल व्यवस्था के लिए भी कहा गया।
बैठक के दौरान ट्रस्टी अनुराग श्रीवास्तव ने दर्शनार्थियों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किये जाने की मांग रखी। उन्होंने बताया निर्माण कंपनी के द्वारा तय अवधि के अनुसार अप्रैल 2026 में कॉरिडोर निर्माण के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा।इसके पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने गोवर्धन पर्वत पर एक पेड़ माँ के नाम तहत पौधारोपण किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एसडीएम एलआर बागरी एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंधी श्रीमती राजकुमारी लोधी एडवोकेट सुरेश मेहता पंकज हर्ष श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव अखिलेश चांदोलकर गौरव पटेल गोविंद तिवारी प्रबंधक रामकृपाल पाठक भरत पाठक उमा प्रसाद असाटी पंडित कुंजीलाल डिम्हा सहायक प्रबंधक पंडित केदारनाथ दुबे पंडित रवि शास्त्री मनीष डेहरिया सहायक यंत्री पर्यटन विभाग सागर निर्माण एजेंसी सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में 256 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये नागरिकों की आज अपर कलेक्टर मीना मसराम ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में आयोजित जनसुनवाई के दौरान समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता निभाई। सामान्य जनसुवाई में 256 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

ग्राम पंचायत स्तर पर 34 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान 180 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री गोस्वामी डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments