कुशवाहा समाज एवं बहुजन समाज में गहरा आक्रोश
दमोह। जिले के पटेरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सतरिया में घटित एक अमानवीय एवं तालिबानी कृत्य ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। ग्राम के सीधे-साधे व्यक्ति परसोत्तम पटेल कुशवाहा के साथ कुछ दबंग जाति विशेष के लोगों ने 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से अपमान जनक व्यवहार किया, उन्हें पैर धुलवाकर वह पानी पीने के लिए मजबूर किया गया तथा 5100 का अर्थदंड जबरन वसूला गया। उक्त घटना का वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे कुशवाहा समाज, ओबीसी, एससी, एसटी एवं समस्त बहुजन समाज की भावनाओं को गहरा ठेस पहुँची है।
एसपी के नाम सौपे गए 6 सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर और लंबित आरोप अतिरिक्त आरोप है। कुशवाहा समाज संगठन जमीनी जांच के आधार पर यह बताता है कि घटना में नामज़द आरोपियों जिनमें अनुज उर्फ अज्जू पांडे, अखिलेश पाठक, कमलेश पांडे, बृजेश पांडे, अभिषेक पांडे, गोकल दुबे इत्यादि का क्रिमिनल बैक ग्राउंड है। अवैध शराब माफिया के रूप में सक्रिय हैं तथा द्वितीय श्रेणी के आपराधिक/अपराधी काम चलाते हैं। इनके विरुद्ध अनेक पूर्व में दर्ज मामले हैं, परंतु वे प्रभाव का उपयोग कर बचते रहे हैं, इन लोगों पर वन तथा राजस्व क्षेत्र से अवैध खनन/उत्खनन (पत्थर, मुरम, गिट्टी, रेत) के गंभीर आरोप हैं। इनके पास अवैध कब्जे हैं और कई स्थानों पर अवैध रूप से खनन/ढुलाई आदि कर के स्थानीय संसाधनों व जमीनों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
इसलिए संगठन की स्पष्ट माँगें व अपेक्षाएँ निम्नानुसार हैं।
1. नामज़द आरोपियों के विरुद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की जाए।
2. प्रशासन व पुलिस द्वारा आरोपियों के सभी पुराने मामले (जिनका रिकार्ड उपलब्ध है) का दोबारा खोलकर स्वतंत्र व गहन जांच की जाए।
3.
वन विभाग व राजस्व विभाग के समन्वय से अवैध उत्खनन/खनन की मौजूदा जगहों पर
निरीक्षण करवाया जाए, जिन स्थानों पर अवैध उत्खनन के प्रमाण मिलें, वहाँ
तुरंत निगरानी, जब्ती तथा कार्रवाई की जाए।
4. जिन संपत्तियों/स्थलों पर
आरोपियों का अवैध कब्ज़ा प्रमाणित हो, उन पर प्रशासनिक कार्यवाही (कब्जा
उन्मूलन, सीलिंग) और कानूनी प्रक्रिया के बाद आवश्यकतानुसार बुलडोज़र/दूसरे
प्रशासनिक साधनों से नियमितीकरण व मिटाने की कार्रवाई की जाए, ताकि अवैध
धंधों का आधार समाप्त हो।
5. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को तुरंत हटवाया जाए और संबंधित व्यक्तियों पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
6.
इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच (लंबित एवं नये दोनों आरोपों
का समेकित जांच) की जाए और जांच की समय-सीमा सार्वजनिक की जाए ताकि समाज
में विश्वास बना रहे।
संगठन स्पष्ट रूप से और ज़ोर देकर कहता है कि माँगें कानूनी एवं प्रशासनिक रास्ते में ही पूरी करवाई जाएँ कृ किसी तरह की अप-प्रेरणा या गलत कदम की सलाह नहीं दी जा रही है; परंतु यदि प्रशासन/प्रशासनिक/पुलिस तंत्र ने 24 घंटे के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो संगठित और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक मार्ग से आंदोलन की नींव रखी जाएगी, जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी बिना कार्रवाई के प्रशासन की होगी। जनप्रतिनिधियों की मौनता पर खेद कुशवाहा समाज संगठन ने गहरा खेद व्यक्त किया है कि दमोह जिले में चार विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र आते हैं कृ जहाँ पांचों सीटों पर ओबीसी/एससी वर्ग के प्रतिनिधि (जिसमें एक सांसद व दो राज्य मंत्री शामिल हैं) चुनकर आए हुए हैं। इतनी गंभीर एवं संवेदनशील घटना के बावजूद अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि की प्रतिक्रिया या संवेदना प्रकट नहीं होना अत्यंत दुखद व खेदजनक है। संगठन उनसे अपेक्षा करता है कि वे तुरंत अविलंब घटना पर अपना रुख स्पष्ट करें, पीड़ित को सांवेदनिक समर्थन दें और प्रशासन को त्वरित व कठोर कार्रवाई के लिए प्रेरित करें। न्याय नहीं तो आंदोलन” संगठन का संकल्प। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि समाज के सम्मान और सुरक्षा का प्रश्न है। कुशवाहा समाज संगठन व समस्त बहुजन समाज की मांग है कि दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई करके समाज को विश्वास दिलाया जाए कि कानून सबके लिये समान है।
इस विशाल ज्ञापन में शामिल होने वाले जिले के प्रत्येक क्षेत्र से आए समस्त वर्गों के लोग जिनमे कुशवाहा समाज से जिला सचिव डालचंद कुशवाहा राघवेंद्र कुशवाहा लोधी समाज से द्रकपाल लोधी वीर सिंह कुशवाहा चरण सिंह कुशवाहा सतरीया सरपंच प्रतिनिधि उत्तम कुशवाहा नंदकिशोर कुशवाहा शोभा कुशवाहा रतन कुशवाहा अजय जाटव कोमल अहीरवाल प्रताप कुशवाहा शिव शंकर कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा युवा अध्यक्ष गोपाल कुशवाहा, द्वारका कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, सरपंच मराहार शिव शंकर कुशवाहा, परसोत्तम कुशवाहा, मंटू कुशवाहा, खेमचंद कुशवाहा, पुष्पेंद्र कमलेश टीकाराम पटेल शोभा पटेल नंदकिशोर पटेल एवं समस्त कुशवाहा समाज जिला कुशवाहा समाज संगठन, दमोह (म.प्र.) एवं समस्त बहुजन समाज हम न्याय चाहते हैं भयमुक्त समाज के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
0 Comments