सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित करने कार्यशाला
दमोह। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले के सभी नगरीय निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आयोजित कार्यशाला भी राजनीति की भेंट चढती हुई नजर आइ्र। इस कार्यशाला में जिले के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदगणों सीएमओ आदि को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कांग्रेस शासित दमोह तथा हटा नगर पालिका के अध्यक्षों के अलावा हिंडोरिया तथा पटेरा नगर पंचायत के अध्यक्ष भी इस महत्वपूर्ण सेमीनार में शामिल नहीं हुए।आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की सभी नगरीय निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं नगरीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सुझाव एवं सहभागिता के अंतर्गत पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया के मुख्य आतिथ्य में एक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय बेलाताल स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुई।
कार्यशाला में नगर पालिका परिषद पथरिया के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा और नगर पालिका परिषद तेन्दूखेड़ा अध्यक्ष सुरेश जैन भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे रमन खत्री कविता राय यशपाल सिंह ठाकुर विक्रम सिंह ठाकुर सहित पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा बधाई देना चाहता हॅू कि स्वच्छ भारत मिशन के नाम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों केलिए काम किया जा रहा है काम करने की क्षमता और काम करना व काम करने की क्षमता को बढ़ानाए मैंने इंदौर को देखा है जब यह नगरीय प्रशासन विभाग मेरे ही पास था इंदौर नंबर एक नगर निगम ने नहीं बनाया है वहॉ की जनता का भी सहयोग रहा है पार्षदो की सहभागिता रही है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि स्वच्छता को लेकर सर्वे होने वाला है जैसे कि सभी जानते है कि पिछले कुछ सालो से हमारी रैंकिग अच्छी नही रही है पिछले वर्ष हटा को छोड़कर कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया थाए इसलिए हम चाहते थे कि अगले सर्वेक्षण के लिए तैयारियां अभी से शुरू करें। कार्यशाला थोड़ा पहले करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से डेट शिफ्ट करनी पड़ी और वह डेट आज 11 अक्टूबर की थी तो आज पहली कार्यशाला आयोजित की इसमें भोपाल से जॉइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे इसके अलावा एक श्री सार्थक है जो पूरा स्वच्छ भारत मिशन सागर संभाग से देखते हैं और संभागीय अधिकारी भी आये थे। उन्होने भी अपनी बात यहां पर रखी है आज सबको यह बताने की कोशिश की है कि देखिए 12 500 अंक हैं और यह अंक का सर्वे किस तरीके से किया जाता है किस किस कैटेगरी में कितने कितने अंक दिये जाते हैं और सर्वे कार्य के समय क्या.क्या चीज़ें देखनी पड़ती हैं तो अभी यह शुरुआत है और आगे इसको और बड़े पैमाने पर किया जायेगा।भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने सभी नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षो और पार्षदो से कहा कि जिस तरीके से दमोह को गंदगी में स्थान प्राप्त हो जाता है इससे हमको बचना है हमको उत्कृष्ट स्थान सफाई और दमोह जिले के विकास में प्राप्त करना हैए इसके लिए हम सबको एक दिशा में काम करना होगा। मतभेद और पार्टी भेद भुलाकर हम सभी लोग सफाई अभियानो में एक साथ जुटेंगे यही मैं आशा रखता हॅू।कार्यशाला में नगर परिषद अध्यक्ष पथरिया सुंदरलाल विश्वकर्मा नगर परिषद अध्यक्ष तेंदूखेड़ा सुरेश जैन पार्षद कविता राय नगर पालिका परिषद दमोह के ब्रांड एम्बस्डर हरीश पटेल सहित अन्य पार्षद गणों और इस कार्य से जुड़े अधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान परियोजना अधिकारी कपिल खरे और अन्य अधिकारियों ने पॉवर पाइंट के माध्यम से विस्तार से प्रजेंटेशन दिया।
0 Comments