गिरवर लिधोरा के बीच पोन्समेन का शव मिला
दमोह। दमोह सागर रेल ट्रैक पर एक रेल कर्मचारी का संदिग्ध हालात में शव मिलने के बाद उसकी मौत को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। रेल कर्मी की मौत हादसा है या फिर हत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही लग सकेगा। लेकिन इस दुखद घटनाक्रम से परिजन गहरे सदमे में है तथा तरह तरह की आशंका जता रहे है। मृतक की पहचान असलाना में पदस्थ प्रभात पटेल के रूप में हुई है जो की मूल रूप से सीधी जिले का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवर- लिधोरा
स्टेशन के बीच रेल पटरियो के बीच किसी रेल कर्मचारी के बेशुध पड़े होने की
सूचना सानौधा थाना प्रभारी को मिली थी। जिसके बाद रविवार रात सात बजे एसआई
बालाराम छारी, एएसआई मुलायम सिंह मराबी आरक्षक फैजान खाँन ट्रेक्टर ट्राली
लेकर घटना स्थल पर रवाना हुए। लेकिन रास्ते में कीचड़ होने और अन्य वाहन के
नहीं पहुंच पाने की वजह से बाद में दूसरे रास्ते से ट्रैक्टर की मदद से
पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चेकअप किए जाने पर रेल कर्मी की सांसे थमी पाई
गई। मृतक के जेब से निकले मोबाईल फोन से उस की पहचान प्रभात पिता अच्छेलाल
पटैल उम्र 32 साल निवासी ग्राम नकबेल थाना चुरहट जिला सीधी के रूप में
हुई।
जो कि दमोह जिले की असलाना स्टेशन पर पोन्समेन
के पद पर पदस्थ था । पुलिस ने घटना की सूचना असलाना स्टेशन मास्टर सहित
परिजनो को देते हुए और शव का पचनांमा कार्यवाही कर शव को मौके से रवाना
कराया। इस दौरान परसोरिया निवासी हल्ले भाई लोधी एवं राज विश्वकर्मा की मदद
से स्ट्रेचर से एक किलोमीटर पैदल लाकर ट्रेक्टर ट्राली की मदद से जिला
चिकित्सालय सागर मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया। सोमवार को परिजनो के आने के
बाद शव का पोस्ट मार्टम करवा कर शव को परिजनो के शुपुर्द कर दिया । फिलहाल
इस बात की जांच की जा रही है कि रेल कर्मी प्रभात पटेल यहाँ कैसे पहुंचा
कैसे गिरा या गिराया गया। वहीं परिजनों के द्वारा भी उसके साथ किसी अनहोनी
की आशंका जताई जा रही है।
0 Comments