डीजल चोरी करने वाले वाले बदमाशों को पकड़ा
दमोह। जबेरा थाना अंतर्गत अलग-अलग तरीकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि का है जहां पर अज्ञात चोरों द्वारा समृद्धि पेट्रोल पंप पुरनयाऊ में बीती रात्रि फिल्मी तरीके से डीजल की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों द्वारा पानी भरने वाला टुल्लू पंप लगाकर में डीजल की टंकी में पाइप डालकर डीजल चोरी की घटना अंजाम दिया।
पंप का कर्मचारी जब जागा तो उसने देखा कि हथियार लिए हुए आरोपी
चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कर्मचारी को देख मशीन सहित सामग्री
छोड़ते हुए तत्काल ट्रक लेकर वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी
कर्मचारियों द्वारा पेट्रोल पंप मैनेजर को दी गई मैनेजर ने सारी घटना पंप
संचालक अनीश चौरसिया को दी।मैनेजर द्वारा घटना की जानकारी थाना प्रभारी को
देने पर तत्काल थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी
गणेश दुबे ने स्टाफ सहित ट्रक की तलाश शुरू कर दी। मैनेजर द्वारा ट्रक का
लगातार पीछा किया जा रहा था। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान व एएसआई अशोक
सिंह सहित स्टाफ द्वारा लगातार पीछे करते करते मजगवा जिला जबलपुर के पास
नेशनल हाईवे पर ट्रक पकड़ने में सफलता प्राप्त की। ट्रक से करीब 4000 लीटर
डीजल बरामद करते हुए एक आरोपी राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया जो कि आगर
निवासी बताया जा रहा है। वही दो अन्य आरोपी तौसीफ खान व कमल गुर्जर जो कि
शाजापुर निवासी की तलाश जारी है।
बारिश से हुए नुकसान राशि ब्याज सहित अदा करें.. दमोह।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, दमोह के अध्यक्ष श्रीमान ऋषभ कुमार
सिंघई ने अनंत कुमार अग्रवाल बनाम शाखा प्रबंधक, दि ओरिएंटल इंश्योरेंस
कंपनी लिमिटेड, शाखा जबलपुर एवं अन्य प्रकरण में महत्वपूर्ण निर्णय दिनांक
29 सितम्बर 2025 को पारित किया है।आयोग ने परिवादी के अधिवक्ता श्री
प्रवीण कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत तर्कों एवं न्याय दृष्टांतों से
सहमति जताते हुए आदेश दिया कि बीमा कंपनी परिवादी अनंत कुमार अग्रवाल को
उसके व्यवसायिक प्रतिष्ठान मेसर्स अग्रवाल इंटरप्राइजेज में 22-23 जुलाई
2024 की रात्रि में मूसलाधार बारिश से हुए स्टॉक नुकसान के एवज में
1,25,000 की राशि एक माह के भीतर अदा करे। इसके अतिरिक्त आयोग ने बीमा
कंपनी को निर्देश दिया कि उक्त राशि पर परिवाद प्रस्तुति दिनांक 22 जनवरी
2025 से अदायगी की तिथि तक 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी अदा किया जाए। साथ
ही सेवा में कमी के मद में 20,000 एवं वाद व्यय के रूप में 3,000 की पृथक
राशि भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। आयोग के इस आदेश को उपभोक्ता हितों
की रक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।
04 मेडिकल स्टोर्स की जांच 03 सिरप के नमूने जांच हेतु भेजे.. दमोह।
छिंदवाड़ा जिले में श्रीशन कंपनी के कफ सिरप से बच्चों की मृत्यु हुई हैं
घटना के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा निवारक कदम उठाते हुए मेडिकल
स्टोर्स निरीक्षण के संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया एवं टीम
गठित की गई। गठित टीम में एसडीएम आरएल बागरी के मार्गदर्शन में नायब
तहसीलदार पारूल चौधरी औषधि निरीक्षक महिमा जैन डॉ गौरव जैन जिला क्षय
अधिकारी आरआई ब्रजेश पटेल पटवारी अभिनंदन जैन द्वारा पसारी मेडिकल स्टोर्स, बचपन मेडीकोज, कोमल मेडिकोज, विनय मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के
दौरान 04 मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई एवं 03 सिरप के नमूने लेकर जांच
हेतु शासकीय प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। श्रीशन कंपनी के दवाइयों की
उपलब्धता को स्टॉक रजिस्टर से भौतिक सत्यापन कर सिरप एवं टैबलेट को आइसोलेट
किया जाकर मेडिकल स्टोर के मालिक के सुपुर्द कर फ्रीज किया गया। इस कंपनी
की दवाइयों का विक्रय आगामी आदेश तक नहीं किया जाएगा।
बैठक से नदारत शिशु रोग विशेषज्ञों को नोटिस जारी.. दमोह जिला प्रशासन के द्वारा छिंदवाडा में हुई शिशुओं की मृत्यु की पुनावृत्ति दमोह जिले में रोकने हेतु महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी जिसकी सूचना संदर्भित पत्र के माध्यम से भेजी गई थी किन्तु आप उस बैठक में अनुपस्थित रहे। जिससे जिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य में व्यापक जनहित को देखते हुये आपके अनुभव का लाभ लेने से बंचित रहा जो कि आपका समाज के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
शिशु रोग विशेषज्ञ दमोह डाँ जलज बजाज डाँ सुनील जैन डाँ सोनू शर्मा डाँ संजय त्रिवेदी डाँ मुरली मनोहर श्रीवास्तव डाँ अनिकेत श्रीवास्तव डाँ राजीव पाण्डे डाँ तरूण दुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह ने कहा इस संबंध में सर्व समबंधितों से कहा आप अपना जबाब दो दिवस के भीतर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक की टीप सहित इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाये।
शिशु रोग विशेषज्ञ दमोह डाँ जलज बजाज डाँ सुनील जैन डाँ सोनू शर्मा डाँ संजय त्रिवेदी डाँ मुरली मनोहर श्रीवास्तव डाँ अनिकेत श्रीवास्तव डाँ राजीव पाण्डे डाँ तरूण दुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह ने कहा इस संबंध में सर्व समबंधितों से कहा आप अपना जबाब दो दिवस के भीतर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक की टीप सहित इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाये।
0 Comments