Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री जी के क्षेत्र में मीडियाकर्मी को चप्पल की धौंस दिखाने वाली मैडम सस्पेंड.. अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के बदतर हालात, पोल खोलने पहुचने वाले पत्रकार अब निशाने पर..

पत्रकार को चप्पल की धौंस दिखाने वाली सस्पेंड

दमोह। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था हासिए पर चलती नजर आती है। अनेक स्कूलो में मास्टर समय पर नही पहुचते वही अनेक जगह शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में स्कूल पहुंचने वाले बच्चे मजबूरी में पढ़ाई छोड़कर मौज मस्ती में समय बिताने को मजबूर रहते हैं।
ऐसे भी कुछ हालातो के बीच मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के जबेरा विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल में पढ़ाई नहीं होने की शिकायत पर खबर बनाने पहुंचे पत्रकार को वहां की मास्टरनी की चप्पल की धौंस का सामना करना पड़ा। इस पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंत्री जी को स्वयं मामले को संज्ञान में लिकर कार्रवाई के निर्देश देना पड़े।
 इसके बाद शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त टीचर को सस्पेंड करने का आदेश जारी करने में देर नहीं की। चप्पल की धौस दिखाने वाली शिक्षिका सोना मराबी की कार्य प्रणाली को लेकर गांव वालो के साथ साथ जन शिक्षक आदि के बीच भी शिकायत भरा माहौल देखने को मिला है। वही स्कूल के बजाए बच्चों के खेलकूद में मस्त रहने की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पुष्पेंद्र लोधी के साथ हुये दूरव्यवहार की जहां सभी लोग निंदा कर रहे हैं वही वही इस घटना के बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने नोहटा थाने गए थे। जहा उनकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई दूसरी और लोगों की शिकायत करने की आदि उक्त शिक्षिका भी रिपोर्ट करने की फिराक में घूमती रही।
कुल मिलाकर इस पूरे घटनाक्रम ने जिले ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त शिक्षा की माहौल की पोल खोल कर रख दी है वही गांव गांव गैंग बनाकर घूमने वाले तथाकथित खबरचियो के प्रति छोटे सरकारी कर्मचारियों की मानसिकता आक्रोष को भी उजागर करके रख लिया है। इस घटना के बाद उन लोगों को भी सतर्क हो जाना चाहिए जो स्कूल आंगनबाड़ी पंचायत में जाकर पत्रकारिता की धौंस दिखाकर दो पांच सौ की अपनी औकात दिखा कर पूरी मीडिया को लज्जित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।

Post a Comment

0 Comments