चैक बाउंस होने पर तीन माह का कारावास
दमोह। न्यायालय अनुप्रेक्षा जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम क्षेणी जिला दमोह चैक बाउंस के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए 3 माह कारावास एवं क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने दण्डादेश पारित किया जाता है।
अधिवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि प्रकरण परिवादी वैभव कुमार जैन पिता विजय कुमार जैन निवासी पंलदी चौराहा दमोह कपडे का व्यापार करता हैं, आरोपी प्रेमलाल विश्वकर्मा पिता बद्री विश्वकर्मा निवासी ग्राम पोस्ट व महंतपुर तहसील व जिला दमोह परिवादी एवं अनावेदक के मध्य काफी लम्बे समय से अच्छी जान पहचान एवं मधुर संबंध थे आरोपी प्रेमलाल विश्वकर्मा पलंदी चौराहा दमोह में बैल्डिंग की दुकान किये था व्यवसायिक आवश्यकताओं को बताकर 490000 अंकन चार लाख नब्बे हजार रूपये की राशि बतौर उधार मांगी परिवादी ने दिनांक 16.02.2023 को पैसे उधार प्रदान कर दिये कुछ दिन बाद माह अप्रैल 2023 में परिवादी ने रूपये मांगे तो आरोपी ने 490000 रूपये अंकन चार लाख नब्बे हजार रूपये का चेक भारतीय बैंक ए.डी.बी. शाखा दमोह का परिवादी को चेक प्रदान कर दिया, जब परिवादी ने चैंक बैंक में लगाया तो बैंक में राशि नहीं होने से परिवादी को रूपये नहीं मिले और चैंक बाउंस हो गया।
परिवादी ने इसकी सूचना आरोपी को दी परंतु सूचना के बाद दी आरोपी प्रेमलाल विश्वकर्मा के विरूद्ध न्यायालय में लगा न्यायालय में दोनो के पक्षों के साक्ष्य होने के बाद तर्क सुनकर आरोपी को परिवादी वैभव कुमार जैन को उधार रूपये नहीं देने और खाता में पैसां नहीं होने के बाद भी चैक जारी करने का दोषी मानते हुए 3 माह का कारावास 6 प्रतिशत ब्याज की दर से 556150 रूपये पाचं लाख छप्पन हजार एकसो पचास रूपये की राशि प्रतिकर के रूप में परिवादी को अदा करेगा। क्षतिपूर्ति दिये जाने का आदेश पारित किया। केश की पैरवी एडव्होकेट मनीष चौबे द्वारा की गई।
मासूमो की मौत को लेकर कांग्रेसजनों ने कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजली.. दमोह। प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ जहरीली के सेवन से 16 बच्चों की असमायिक मौत जिनमें छिन्दवाड़ा बैतूल के मासूमों की जाने गई उनके प्रति शोक सवेदनाएं व्यक्त करने जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेनजनों ने घंटाघर से मोमवत्ती लेकर पैदल मार्च करते हुए अम्बेडकर चौक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि कोल्ड्रिफ कफ सीरप में कुछ ऐसे हानिकारक तत्व मौजूद है जो बच्चो की जान ले रहे है इसके बावजूद मध्यप्रदेश सरकार ने न केवल इस सीरप को क्लीन चिट दी बल्कि इसकी विक्री और वितरण को भी निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति दी यह सरकार की घोर लापरवाही दर्शाता है। संजय चौरसिया, परम यादव, रजनी ठाकुर, कमला निषाद, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, बंसत कुशवाहा, मुख्तार जाफरी, वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, दिनेश रैकवार, अरविन्द अवस्थी, संरेन्द्र हजारी, डिमान सेन, अभिषेक यादव, शमीम कुरैशी, पप्पू कसोटया, मुकेश रोहिताष, अमर सिंह, हेमराज शंभु राय, विन्दू पार्षद सहित अनेको कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजली अर्पित की।मतदाता सूची की गड़बड़ी पकड़े कांग्रेस कार्यकर्ता- मानक पटेल.. दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत नगर के वार्डो से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत मांगज वार्ड नं 2 से की गई जिसका आयोजन काग्रेस के पिछड़ा वर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष धरमवीर राय द्वारा किया गया। उपस्थित कांग्रेजनों व्यापारियों युवाओं को संवोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहि कि कार्यकर्ता मतदाता सूची का गहन निरीक्षण करके जिन सूची में भी गडबड़ी की आशंका है उन सूचियों का अवलोकन कर जिला कार्यालय को अवगत कराये। पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष्ज्ञ मनु मिश्रा ने कहा कि हमारे जिले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हस्ताक्षर अभियान को जो लक्ष्य दिया है उससे बढ़कर हम दमोह जिले से आमजन को उनके के प्रति जागरूक कर हस्ताक्षर के फार्मेंट जमा करवायेगें।
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रजनी ठाकुर, पूर्व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन मिश्रा, संगठन मंत्री प्रदीप पटेल, राजा राय, वीरेन्द्र राजूपत, शमीम कुरैशी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कमला निषाद, केके अग्रवाल, शानु जुनेजा ने भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों में हुए पब्लिक ओपिनियन यही थी कि सरकार कांग्रेस की ही बनेगी किंतु ईव्हीएम के चलते अंत में हम चुनाव हार गये। इस अवसर पर गोपाल रैकवार, अशोक ठाकुर, नीलेश राय, खिल्लू ठाकुर, डालचंद कुशवाहा, एके चिश्ती, अजय जाटव, धनसिंह, पुरूषोत्तम कुशवाहा, शेरू कुशवाहा, विनोद पटेल, मनमोहन अहिरवार ने उपस्थित रहकर राय चौराहे से होकर घंटाघर तक व्यापारियों से भी हस्ताक्षर अभियान में सहयोग देने की अपील की।
0 Comments