Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दर्दनाक हादसों से दहले ग्रामीण.. टैक्टर से गिरे युवक की ट्राली के नीचे आने से मौत.. इधर मिट्टी खदान धसकने से किशोरी की मौत, 2 घायल..

टैक्टर से गिरे युवक की ट्राली के नीचे आने से मौत 

दमोह। बटियागढ़ थाना अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली में बिठा कर मजदूर लेकर जंगल जाते समय ट्रैक्टर के ऊपर से पैर फिसल गया ट्राली के टायर के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल युवक की दर्दनाक मौत हो जाने का घटना क्रम सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरू पिता देवी 20 वर्ष निमान तिराहा से ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरी करने जंगल जा रहा था। रास्ते मे ट्रैक्टर के गड्ढे में उछलने से असंतुलित होकर पैर फिसलने से वीरू नीचे गिर गया। पलक झपकते ट्रैक्टर ट्राली के चके के नीचे आ जाने से  उसके शरीर से खून के फब्बारे छूट पड़े। बाद में से गंभीर हालत में बटियागढ़ के अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करके पोस्टमार्टम हेतु शव भेज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
मिट्टी खदान पटने से युवती की मौत, 2 घायल.. दमोह। दीपावली के पूर्व घर में छपाई करने के लिए मिट्टी खोदने के लिए गई एक युवती की मिट्टी धसकने से दब जाने के बाद दम घुट जाने से मौत हो जाने का दुखद घटना कर्म सामने आया है। वही दो अन्य घायलो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा जेसीबी की मदद से खदान को समतल करवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फुटेरा कला चौकी अंतर्गत गंज बरखेड़ा गांव में मिट्टी की खदान धसने से 17 वर्षीय मेनका लोधी की मौत हो। वही करिश्मा लोधी और विनय दुबे को इलाज के लिए बटियागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया जाय है। बताया जा रहा है तीनों बच्चे घर में छपाई के लिए मिट्टी खोदने के लिए गए थे इसी दौरान खदान के धसक जाने से तीनो मिट्टी में नीचे दब गए। बाद में सूचना मिलने पर गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इनको बाहर निकाला।
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। देर तक मिट्टी में दबे रहने की वजह से मेनका की सांसे थम चुकी थी। वही दो बच्चो की सांसे चल थी। तीनो को गांव वालों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लाया गया। जहां पर चेकअप उपरांत मेनका को मृत घोषित कर दिया गत। जबकि करिश्मा लोधी और विनय दुबे  का इलाज जारी है।

Post a Comment

0 Comments