Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की स्मार्ट मीटर बड़े हुए बिजली बिल विरोध में रैली आज.. इधर अनंत चतुर्दशी पर भाजपा कार्यालय में हवन, भंडारा का आयोजन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आगमन आज

दमोह। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का 7 सिंतबर को दमोह आगमन आगमन हो रहा हैवह सागर नाका स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण पश्चात् आयोजित रैली एवं स्थानीय आशीर्वाद गार्डन में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना संबोधन देगें। 

इस अवसर पर वह किसानो को समय पर खाद्य बीज उपलब्ध न होना, स्मार्ट बिजली मीटर के जरिये हजारो रूपये के बिजली बिल आने के विरोध में में अपनी बात रखते हुए भाजपा सरकार की कथनी व करनी को उजागर करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  बताया दोपहर एक बजे सागर नाका पहुचेगे। जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आर्शीवाद गार्डन पहुचकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल, पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, तिलक सींग, परम यादव, प्रताप सींग, लक्ष्मण सींग, प्रदीप पटेल, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, राजा राय, राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्षो मोर्चा संगठनो विभागो प्रकोष्ठो कांग्रेस पदाधिकारियों ने समस्त कांग्रेसजनों  सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

अनंत चतुर्दशी पर भाजपा कार्यालय में हवन, भंडारा का आयोजन.. दमोह जिला भाजपा कार्यालय में स्थापित श्री गणेश जी का अनंत चतुर्दशी पर विधि विधान से हवन पूजन किया गया, तदुपरांत कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया, संध्या समय नोहटा से होकर बहने वाली ब्यारमा नदी में श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया। हवन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन- कविता राय, अमित बजाज, जिला मंत्री अरविंद रेखा उपाध्याय, संजय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सुरेश पटेल, विशाल शिवहरे रीना शिवहरे, मनीषा तिवारी, कृष्णा सरला राज, राजेन्द्र चौरसिया, रमाकांत वाजपेयी, भरत यादव, सहित कार्यकर्ताओं नेसहभागिता दर्ज कराई।
हवन, भंडारे, विसर्जन कार्यक्रम में जिला महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, बृज गर्ग, रामलाल उपाध्याय, प्रिंस जैन, मनीष सोनी, प्रमोद विश्वकर्मा, अनुपम सोनी, देवेंद्र ठाकुर,महेश पटेल, कपिल शुक्ला, देवकिनन्दन पटेल, संतोष रोहित, मनीष तिवारी, श्याम दुबे, रीतेश सोनी राजुल चौरहा, अखिलेश सिंह, सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments