Ticker

6/recent/ticker-posts

बांदकपुर कोरिडोर निर्माण की धीमी गति व गुणवत्ता पर शिवभक्तों ने सवाल उठाए.. आज स्थानीय अवकाश होने से जनसुनवाई नहीं होगी.. पटाखों के भंडारण विक्रय की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दे..

बांदकपुर कोरिडोर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल

दमोह। श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विशाल कॉरिडोर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जो 100 करोड़ में बनना है। जिसकी पहली राशि लगभग 10 करोड़ में निर्माण कार्य प्रारंभ हुए हैं। लाखों भक्तों श्रद्धालुओं की आस्था श्रद्धा के केंद्र श्री जागेश्वर बांदकपुर धाम में भव्य व्यवस्थित कोरिडोर को लेकर सभी भक्तों धर्म प्रेमियों के मन में उत्सुकता के साथ साथ निर्माण कार्य को लेकर बहुत से प्रश्न और चर्चाएं हैं। 

वहीं वर्षों से बांदकपुर धाम के विकास सौंदर्यीकरण और कोरिडोर निर्माण को लेकर संघर्ष अभियान से जुड़े भक्तों द्वारा बांदकपुर धाम में हर माह एक बैठक कर निर्माण स्थल के निरीक्षण की योजना बनी है। जिससे निर्माण कार्य की गति गुणवत्ता प्रामाणिकता को देखा जा सके। रविवार को शिव भक्तों ने लगातार तीसरी बैठक कर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में देखा गया कि निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। और कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी अनेक प्रश्न चिन्ह हैं।

हालांकि निर्माण एजेंसी ने शिवभक्तों के निवेदन निरीक्षण पर कुछ आंशिक सुधार जरूर किया है। जिसमें पिलर गड्ढे की गहराई बढ़ाना निर्माण सम्बन्धी जानकारी का बोर्ड लगाना और निर्माण स्थल पर उनके इंजीनियर भी इस बार उपस्थित रहे। लेकिन निर्माण में प्रयोग होने वाले पतले सरिया, अन्य सामग्री, मंदिर के पीछे की ओर सबसे अधिक जलभराव, बगीचा पुराने पेड़ों की कटाई सहित अनेक प्रश्न जरूर हैं। भक्तों का मानना है कि बांदकपुर धाम में भव्य विशाल व्यवस्थित कोरिडोर हो जिसमें कार्य की गति और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कम से कम 200, 500 वर्षों के हिसाब से मजबूती के साथ कार्य हो।

बैठक और निरीक्षण में क्षेत्र के वरिष्ठ हाकम सिंह लोधी हलगज, डॉक्टर नवीन दुबे की अध्यक्षता में हुआ साथ ही कोरिडोर निर्माण संघर्ष अभियान से नर्मदा भक्त मनीष राजौरिया, केशव साहू, अनिल दुबे, अरविंद पाठक, महेंद्र तिवारी, नारायण लोधी, शंकर गौतम, राम गौतम की उपस्थिति रही। शिवभक्तों ने सभी धर्म प्रेमियों श्रद्धालुओं से भी आव्हान किया कि बांदकपुर धाम जब भी आना हो तो मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कोरिडोर निर्माण स्थल पर अवश्य जाए।

 आज स्थानीय अवकाश होने से जनसुनवाई नहीं होगी.. दमोह। मंगलवार 30 सितम्बर 2025 को दमोह जिले में स्थानीय अवकाश होने के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम नही होगा। इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिलेवासियों से कहा दी जा रही जानकारी का ध्यान रखा जाए ताकि परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
पटाखों के भंडारण विक्रय की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दे.. दमोह जिले में कहीं भी पटाखों का अवैध रूप से भंडारण अथवा विक्रय होना पाया जाता है तो इसकी सूचना दमोह हेल्पलाइन 07812.350300 पर दी जा सकती है। इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments