Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर हाईवे पर सिग्रामपुर जंगल की अजब सड़क की गजब कहानी.. जाम में फसने के बाद वाहन चालकों कन्डेक्टर क्लीनरों ने.. साईड सोल्डर पर बोल्डर डालकर किया आवागमन बहाल..

सिग्रामपुर के जंगल मे लगा 4 किमी का जाम

दमोह। जबलपुर हाईवे पर सिग्रामपुर क्षेत्र में वाहनों के फंसने के साथ लंबे जाम लगने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। जिसका खामियाजा मरीज को लेकर जाने वाली एंबुलेंस से लेकर निजी तथा यात्री वाहनों से जल्दबाजी में यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ता है। रविवार को सुबह एक ट्रक के पहिए सड़क के गड्ढे में फस जाने तथा क्रॉसिंग के दौरान निकलने वाले दूसरे ट्रक के भी सड़क से उतरते ही धस जाने की वजह से यहां पर दोनों तरफ जाम लग गया। देखते ही देखते दमोह जबलपुर हाईवे पर 4 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई।

कहने को तो इस क्षेत्र में देश के राष्ट्रपति महोदय के आगमन से लेकर मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक तक हो चुकी है। 5 अक्टूबर को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल का भी आगमन होने जा रहा है। इसके बावजूद गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती के शक्ति स्थल रहे सिग्रामपुर क्षेत्र से निकली दमोह जबलपुर रोड जो अब हाईवे में तब्दील कर दी गई है कि दशा और दशा सुधारने के लिए स्थानिय जनप्रतिनिधि जिम सांसद महोदय से लेकर मंत्री जी तक शामिल है गंभीरता से प्रयास करते नजर नहीं आ रहे। जिससे इस संरक्षित वन क्षेत्र की सड़क की दशा सुधारने के लिए चौड़ीकरण मजबूती का कार्य वर्षों से दूर की कौड़ी बना हुआ है।
फिलहाल हम बात कर रहे हैं इस क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार जाम लगने की वजह से कई घंटे तक वाहन चालकों से लेकर यात्री वाहनों में सवार लोगों की परेशानी और जाम में फसी एम्बुलेंस मैं सवार बीमार मरीजों की जान जोखिम में फंसे रहने की दास्तान की। रविवार को सुबह एक ट्रक के पहिए सड़क के गड्ढे में फस जाने तथा क्रॉसिंग के दौरान निकलने वाले दूसरे ट्रक के भी सड़क से उतरते ही धस जाने की वजह से यहां पर दोनों तरफ जाम लग गया। देखते ही देखते दमोह जबलपुर हाईवे पर 4 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने पर सिंग्रामपुर चौकी और जबेरा थाना पुलिस मौके पर पहुची। फिर वाहन चालकों क्लीनर सहित स्थानीय लोगों की मदद से सड़क की साइड में सोल्जर भरने का काम शुरू किया गया। करीब पांच घन्टे बाद साइड पट्टी से टू व्हीलर वाहन और बसों को सुचारू रूप से एक-एक का निकाला जा रहा है।
सिंग्रामपुर जंगल के सतघिटया मे आए दिन बनने वाले जाम की स्थिति से बचने के लिए अनेक वाहन अभाना पाटन रोड का उपयोग करने लगे हैं वही जो बाहरी वाहन चालक इस मार्ग के नेशनल हाईवे घोषित हो जाने के छलावे में आ जाते हैं वह इसी तरह से घन्टो तक जाम में फंसकर परेशान होते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि तीन हिस्सों में बनने वाल दमोह जबलपुर हाईवे के निर्माण कार्य हेतु जहां टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद बीच में अटकी हुई है वही 6 माह पूर्व  27 करोड़ की राशि से सँवारी गई दमोह जबलपुर रोड की हालत जगह जगह खस्ताहाल हो चुकी है। कई जगह तो इतने भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं कि एक गाड़ी के पहिए पूरी गड्ढों  में समा जाते है। कुल मिलाकर सड़क मरम्मत पर खर्च हुए 27 करोड़ काम करने वाली कंपनी के लिए जहां फायदे का सौदा साबित हुआ वही सड़क की हालत जस की तस हो जाने से स्थानीय लोग ठगा सा महसूस करते हैं। निवेश जैन की खबर

Post a Comment

0 Comments