Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह कलेक्ट्रेट पर खाद को लेकर दृगपाल लोधी के साथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन.. इधर राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा सरकार किसानों के साथ.. 7, 8 और 11 अगस्त को तेंदूखेडा में खाद वितरण होगा..

खाद को लेकर दृगपाल लोधी का अनूठा विरोध प्रदर्शन
दमोह
जिले में लगातार बढ़ती खाद की समस्या को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैं। कुछ दिन पहले तेंदूखेड़ा एवं दमोह में भी किसानों ने चक्का जाम किया था लेकिन उसके बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिला। जिला मुख्यालय के बाहर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी ने एक अनोखा प्रदर्शन किया, जिसमें दमोह के विधायक जयंत मलैया, राज्यमंत्री लखन पटेल, राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी व सांसद राहुल सिंह लोधी को किसानों के पेट पर लात मारते हुए दिखाया गया हैं। 

जिला कलेक्ट्रट के सामने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह ने अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए कहा कि दमोह के भाजपा जनप्रतिनिधि किसानों को समय पर खाद न दिलाकर किसानों के पेट पर लात मार रहे हैं। इसी बात को उन्होंने आज प्रदर्शन में व्यंगात्मक ढंग से दिखाया। युवाओं के हाथ में “मै किसान हूँ मेरे पेट पर लात मत मारो“ के पर्चे दिखे, साथ ही दमोह के सभी जनप्रतिनिधि के चित्र लिए भी युवा दिखे। दमोह के विधायक जयंत मलैया राज्यमंत्री लखन पटेल, राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी, सांसद राहुल लोधी एवं हटा विधायक उमादेवी खटीक जब इतने नेतागढ़ भाजपा के इस जिले में है और किसान खाद के लिये परेशान हो रहा है..

तब यह एसी कमरो में बैठकर किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर रहे है.. उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो वह प्रत्येश ब्लाक पर आमरण अनशन करने मजबूर होगेंप्रदर्शन के अंत में सभी युवा किसानों ने SDM को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त किया। इस प्रदर्शन में प्रमुख्य रूप से दृगपाल लोधी एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, पप्पू कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह, विक्की लोधी, वीर सिंह, महाराज सिंह, प्रमोद अहिरवार, खिल्लु ठाकुर, तरवर लोधी, पूरन सिंह, शहबाज खान, सुरेन्द्र लोधी, भीष्म नारायाण पटेल, बसंत राय, राजकुमार, विक्रम सिंह, अरविन्द सिंह सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहें।
राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा सरकार किसानों के साथ 7 8 और 11 अगस्त को तेंदूखेडा में खाद वितरण होगा.. पिछले कुछ दिनों से दमोह जिले के तेंदूखेडा में खाद की कमी की स्थिति बनी हुई थी। इस संबंध में प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना जी से चर्चा की उनके द्वारा संज्ञान में लेकर तत्काल उनके द्वारा खाद की अतिरिक्त खेप भेजी गई है।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा 7 एवं 8 अगस्त और 11 अगस्त को तेंदूखेडा में खाद का वितरण किया जायेगाए इसके लिए 22 सौ कूपन वितरित किये गये हैं। 07 अगस्त को 800 कूपन 8 अगस्त को 800 कूपन तथा 11 अगस्त को 600 कूपन पर खाद वितरित किया जायेगा।खाद का वितरण 07 अगस्त को प्रातः 07 बजे से प्रारंभ किया जायेगा तथा 800 कूपन पूरे होने पर बंद किया जायेगा। 01 कूपन पर 02 बोरी खाद दिया जायेगा। किसान भाई खाद लेने के लिए जब आएं तो आधारकार्ड अथवा बही साथ लेकर आएं। खाद स्वयं किसान या उनसे रक्त संबंधी को ही प्रदान किया जायेगा।


राज्यमंत्री श्री लोधी ने किसान भाईयों से अपील है कि 07 अगस्त को कूपन संख्या 01 से लेकर 800 तक के किसान ही खाद लेने आयें जिससे कि अनावश्यक भीड़ न हो इसी तरह 08 अगस्त को कूपन संख्या 801 से 1600 तक तथा 11 अगस्त को कूपन संख्या 1601 से 2200 तक के किसान ही खाद लेने आएं। उन्होंने किसान भाईयों से कहा खाद विक्रय हेतु प्रशासन द्वारा तीन काउंटर निजी खाद विक्रेतायों के भी लगाये गये हैं जो सरकारी रेट पर ही खाद बेचेंगे कूपनधारी किसान भाई चाहें तो भीड़ से बचने के लिए निजी विक्रेताओं से भी खाद खरीद सकते हैं। श्री लोधी ने कहा किसान भाईयों डॉ मोहन यादव जी की सरकार आपके साथ हैए मैं आपके साथ हूँ आपके लिए खाद की कमी किसी भी स्थिति में नहीं होगीए आप सभी से अनुरोध है कि बिल्कुल भी परेशान न हों और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments