Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब दुकानों पर मनमानी रोकने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश.. इधर स्वतंत्रता दिवस तैयारियों को लेकर कलेक्टर एसपी नेे परेड ग्राउंड का जायजा लिया..

कलारी की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जायेगी
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री खरे सहित जिले की मदिरा दुकानों के ठेकेदार मौजूद रहे। जिला आबकारी श्री खरे ने कहा बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार समस्त मदिरा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराये जायें एवं रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जायेए जिनकी निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जायेगी।

कैमरों का नियंत्रण अनुभाग स्तर एवं नियंत्रण कक्ष से किया जायेगाए ताकि डिजीटल निगरानी तंत्र को सक्रिय रखते हुये अवैध शराब विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा निर्धारित समय सीमा के बाहर शराब विक्रय ना की जाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कुछ शराब दुकानों में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब विक्रय में संलिप्तता पाई गई है अत दुकान संचालन समय के पश्चात दुकानें पूर्णत बंद रखी जाय। उन्होंने कहा रात्रि में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा। रात्रि में मदिरा दुकान बंद होने के पश्चात कोई भी व्यक्ति दुकान के अंदर नहीं रहेगा ना ही अंदर सोयेगा। उन्होंने कहा उपरोक्त निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। निर्देशों का पालन न किये जाने की स्थिति में कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों को लेकर कलेक्टर एसपी नेे तहसील ग्राउंड का जायजा लिया.. दमोह। जिले में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल तहसील ग्राउंड पहुचकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम आरएल बागरी सीएसपी एचआर पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने कहा 15 अगस्त के अवसर पर इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के संदेश का लाइव प्रसारण किया जाएगा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का उद्बोधन अलग से होगा। इसकी पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। इस बार अंगदान और देहदान करने वाले जो लोग हैं उनके परिजनों को सम्मानित किया जाना मिठाई वितरण में सांची का पेड़ा वितरित किया जाना तथा हर साल की तरह जो व्यवस्थाएं होती हैं उसी तरह से सारी व्यवस्थायें की जा रहीं हैं।

 उन्होंने कहा बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जा रही है टेंट दोनों तरफ लगाया जा रहा हैं ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा ना हो। वाहनों के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य अतिथि के अलावा किसी का वाहन अंदर नहीं आने दिया जाएगा। सभी वाहनों की पार्किंग बाहर होगी ताकि अंदर एक व्यवस्था पूरी बनी रहे। उन्होंने कहा यहां पर एक छोटी सी प्रदर्शनी भी लगेगी जिसमें 10.15 स्टॉल होंगे अलग. अलग विभाग अपनी प्रदर्शनियां यहां पर लगाएंगे यहां पर तिरंगा बिक्री के लिए रखा जाएगाए तिरंगा राखी बिक्री के लिए रहेगी। परिसर में बने मंच को थोड़ा बड़ा किया जा रहा हैं और लोकतंत्र सेनानी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन इन सभी को बहुत सम्मानपूर्वक यहां पर आमंत्रित किया जाएगा।


कलेक्टर श्री कोचर ने राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में तहसील मैदान पर उपस्थित होने आमजन से आग्रह किया है। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम परेड भी होगी क्या तैयारियों करनी है इस दिशा में सभी अधिकारी कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस बार नगर पालिका को ताकीद किया है कि किसी भी तरह की कोई भी स्थिति नहीं बननी चाहिए। प्रॉपर वायरिंग और सारी विद्युत लाइन वगैरह बहुत अच्छे से चेक किये जायें। बिजली विभाग को भी इसके लिए पाबंद किया है।       पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा पिछली बार जो कुछ कमियां प्रोग्राम में रह गई थीं इस बार प्रयास यह रहेगा कि उनको और बेहतर कर पाएं। सजगता रखने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं कहीं पर कोई कमी न रहे सारी चीजें पूरी तरह से चाक.चौबंद हों। ट्रैफिक में तहसील ग्राउंड के पास किसी प्रकार का जाम न लगे उसके लिए डाइवर्सन के प्लान और पार्किंग के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है उस पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा आमजन परेड देखने के लिए आते हैं और जो प्रोग्राम्स होते हैं  उनको और क्या सहूलियतें और सुविधाएं दी जा सकती हैं उस पर चर्चा की गई है। 

परेड में इस बार छात्रों के एनएसएस का एक नया प्लाटून जोड़ा जा रहा है उसके अलावा पुलिस का प्लाटून रहता है वह वैसा ही रहने वाला है। उसके बाद की परफॉर्मेंस होती है उसमें प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस का कोई प्रोग्राम जोड़ सकें। अभी वह योजना बनाने के चरण में है अगर वह फलीभूत होता है तो जरूर वह अच्छा कार्यक्रम उसमें दिखाई देगा। आमतौर पर बहुत सारे लोग हर बार मेहनत करते हैं पर ऐसे लोग जिनका नाम पहली बार आ रहा है प्रयास रहता है कि उनको जरूर मिले पर जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं जिनके द्वारा कोई ना कोई ऐसा उत्कृष्ट काम किया गया है तो उनको जरूर इनाम दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments