Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का दमोह में भी शंखनाद.. भाजपा ने पहले विधायक एवं सरकार चुरायी, अब वोट चोरी करवाकर लोकतंत्र से कर रही खिलवाड़- मानक पटेल

कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान..

दमोह। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी जी पूरे देश में की जा रही वोट चोरी को लेकर सड़क पर जन आंदोलन कर रहे है इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिलास्तरीय आम मतदाता की वोट चोरी के मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय से डी.जे. बाजे झंडा बैनरों एवं कांग्रेसजनों के साथ विशाल रैली निकालकर घंटाघर अम्बेडकर चौक से होते हुये कीर्ति स्तंभ के पास संबंधित अधिकारी को वोट चोरी के मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा..

वहां जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि ‘‘केन्द्र की भा.ज.पा सरकार ने पहले हमारे मध्यप्रदेश की जनता द्वारा निर्वाचित कांग्रेस के विधायक चुराये उसके बाद सरकार चुराई अब वोट चोरी करके लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। जिसका प्रमाण देते हुये उन्होने दमोह विधानसभा की टोरी ग्राम की मतदाता सूची की प्रति कलेक्टर प्रतिनिधि को देते हुये कहा कि देखिये इस वोटर लिस्ट में 18 से 20 जगह डबल नाम जोड़े गये है जिनके नाम वल्दियत एवं गृह क्र. एक है किन्तु वोटर आई डी अलग-अलग है । अजय टंडन, राजा पटेरिया, मनु मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने बिहार में वोटर अधिकार सत्याग्रह के पदयात्रा के दौरान 65 लाख फर्जी वोटरो को उजागर करते हुये वोट चोरी पकड़ी है। 

संतोष भारती, तेजीराम रोहित, संजय चौरसिया, प्रदीप पटेल, परम यादव, तिलक सिंह, लक्ष्मण सिंह, रजनी ठाकुर, बसंत कुशवाहा, राव बृजेन्द्र सिंह, प्रदीप खटीक, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राजा राय, शमीम कुरेशी, उवेद गौरी, भूपेन्द्र अजमानी, डी पी पटेल, विजय बहादुर, मदन सुमन, मंजीत यादव, बबलू भट्ट, रियाज खान, कमला निशाद, रोहन पाठक, दिनेश रैकवार, राव लाखन सिंह, अजय जाटव, शानू जुनेजा, गीता लोधी, अभिषेक यादव, अनुज ठाकुर, खिल्लू ठाकुर, बिन्दु पार्षद, ए के चिश्ती, नगर के पार्षद विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटिया, मिक्की चंदेल, अफजल खान,  शेलेन्द्र सिंह, राजू बगीरा, अमर सिंह, गोपाल मास्टर, हेमराज, संजय सेठ ने भी वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुये कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग मौन है उसका जवाब भा.ज.पा. क्यों देती है जबकि पी एम, गृह मंत्री भी इस मुद्दे पर मौन है।

इस अवसर पर हटा से घनश्याम यादव, चंकी पटैरिया, अरविन्द तिवारी, संजय तिवारी, पटेरा से नन्हे लाल चौरसिया, हेमंत पटेल, महेन्द्र जैन, मुन्ना वंशकार, हिण्डोरिया से एम एम राही, पथरिया से प्रदीप पटेल, भरत श्रीवास्तव, संजय सोनी, श्रीधर सुमन, रत्नेश सोनी, अनिल सोनी, कुशवाहा जी, सदगुंवा से योगेश पटैल, विनोद पटेल जबेरा से गोविन्द तिवारी, दीवान चंद्रभान सिंह, हरिराम ठाकुर, संतोष रजक तेन्दूखेड़ा से रघुनाथ यादव, तुलाराम यादव, द्वारका सिंह, महिपाल सिंह, राजा पटना इमलिया घाट से अमर सिंह, सुनील सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सुजान सिंह सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी  उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments