Ticker

6/recent/ticker-posts

रोजगार सहायक डालचंद कुर्मी की संविदा सेवा समाप्त.. पर्यूषण पर्व के दृष्टिगत 31 को शुष्क दिवस.. गणेश उत्सव पर अस्थाई बिजली कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की साज-सज्जा करें..

रोजगार सहायक डालचंद कुर्मी की संविदा सेवा समाप्त
दमोह।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदक बालचंद कुर्मी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गर्रेह के द्वारा बिना पूर्व सूचना के समग्र आईडी डिलीट कर सरकारी योजनाओं को बंद करने संबंधी शिकायत की पुष्टि होने संबंधी प्रतिवेदन पर जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे ने मण्प्रण् शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कण्डिका 6 6 के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक डालचंद कुर्मी ग्राम पंचायत गर्रेहध् बलेह जनपद पंचायत हटा को गंभीर अनुशासनहीनता प्रमाणित होने के आरोप में संविदा सेवा समाप्त की है।

ज्ञातव्य है 26 अगस्त 2025 को जनसुनवाई में शिकायतकर्ता कन्छेदी ग्राम पंचायत गर्रेह के ग्राम महुआखेडा खुर्द के द्वारा शिकायत की गई जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा द्वारा उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक डालचंद कुर्मी के द्वारा बिना वैद्य कारण के उनकी परिवार आईडी 21551487 समग्र पोर्टल से डिलीट कर दी गई जिसके कारण उनकी वृद्धा पेशन बहू की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बीपीएल राशन इत्यादि लाभों से वंचित किया गया। इस संबंध में कार्यालय जनपद पंचायत हटा के द्वारा 22 अगस्त को श्री कुर्मी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया जिसमें उनका जबाव संतोषजनक नहीं पाया गया एवं उक्त शिकायत की विन्दुवार जॉच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा के द्वारा की गई..

पर्यूषण पर्व के दृष्टिगत 31 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित.. दमोह पर्यूषण पर्व के दौरान जिनशरणं जैन मंदिर एवं सदगुवॉ जैन मंदिर में अष्टमी 31 अगस्त को विशेष कार्यक्रम एवं भीडभाड़ को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत जिनशरणं जैन मंदिर एवं सदगुवां जैन मंदिर के समीप स्थित मदिरा दुकान दमोह.ई ;हिरदेपुर हेतु 31 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होने कहा है उक्त अवधि में मदिरा दुकान दमोह.ई;हिरदेपुर का संचालन बंद रखा जायेगा।

गणेश उत्सव पर बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की साज-सज्जा करें दमोह। गणेश उत्सव त्यौहार 27 अगस्त तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थायी विद्युत कनेक्षन देने के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्रबंध किए हैं। वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से कार्यपालन अभियंता (सं./सं) दमोह दक्षिण संभाग, श्री मोती लाल साहू ने अपील की है कि वे गणेश उत्सव के दौरान धार्मिक पंडालों एवं झॉकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई विद्युत कनेक्शन ले कर ही करें।
बिजली कंपनी के पोर्टल smartbijlee.mpez.co.in पर जाकर निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित बिजली भार को दर्शाते हुये अस्थाई कनेक्षन के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें, लाइसेंसी बिजली ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में सलंग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लाइसेंसधारी बिजली ठेकेदार से ही करवायें, आवेदन में दर्शाये अनुसार बिजली भार के अनुरूप सुरक्षानिधि एवं अनुमानित बिजली उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें, रसीद की लेमिनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झांकी के सामने लगायें। बिजली भार से अधिक भार का उपयोग साज-सज्जा के लिये न करें, बिजली कनेक्शन मीटरीकृत होगा एवं बिजली देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन के लिये लागू घरेलू दर पर की जायेगी, झांकियों के निर्माण एवं साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनाधिकृत तरीके से बिजली का उपयोग न करें, अधिक जानकारी के लिये कंपनी के टोल फ्री नम्बर - 1912 पर भी कॉल कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments