खेलों को हमें अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा. सांसद श्री राहुल सिंह लोधी.. दमोह। खेल और युवा कल्याण विभाग दमोह द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर उनकी खेल प्रतिभा एवं योगदान को स्मरण करते हुए राष्टीय खेल दिवस 2025 का आयोजन दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात हाकी मैच का आयोजन ध्यानचंद क्लब और धनराज क्लब के मध्य किया गया जिसमें ध्यानचंद क्लब ने 3.1 से विजय प्राप्त की। खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदोरिया विशिष्ट अतिथि रहे।
दमोह सासंद राहुल सिंह लोधी ने युवाओं से खेलों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं रखने कहा। साथ ही कहा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले लोकसभा स्तरीय सांसद कप में सभी खिलाड़ी अपने पंजीयन कराए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ड मोहन यादव जी के आव्हान पर संपूर्ण प्रदेश और देश में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यह विशिष्ट आयोजन हो रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने नागरिकों को खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने एवं फिट रहने की शपथ दिलाई गई।भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हमें यह भी संकल्प लेना चाहिए कि यदि हमारे आसपास कोई योग्य खिलाड़ी है जिसे हमारी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो उसका सहयोग करें ताकि वह अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
कार्यक्रम के अंत में सिल्वर मेडलिस्ट राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सामिया अंजुम एवं आज के मैच की विजेता.उपविजेता टीमों को पुरूस्कृत किया गया। हाकी फीडर सेंटर दमोह में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को हाकी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर रमाकांत बाजपेयी राजेन्द्र चौरसिया डॉ डीएम संगतानी देवेन्द्र श्रीवास्तव पवन तिवारी महेश पटेल प्रमोद विश्वकर्मा भरत यादव सिकंदर खरारे मोनू यादव दीपक मिश्रा रिंकू गोस्वामी वेद दुबे जिला खेल अधिकारी सैफउल्ला खान अतुल श्रीवास्तव मुकेश खरे रियाजउद्दीन राईन शैलेन्द्र चौधरी तरूण नामदेव शेख अंसार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। संचालन कृष्णा पटैल ने एवं आभार जिला हाकी संघ के सचिव ललित नायक ने व्यक्त किया।



0 Comments