Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल दिवस पर सांसद श्री राहुल सिंह ने कहा खेलों को हमें अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा.. इधर नगर पालिका परिषद एवं PIC की बैठक कराने कलेक्टर को ज्ञापन..

खेलों को हमें अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा. सांसद श्री राहुल सिंह लोधी.. दमोह।  खेल और युवा कल्याण विभाग दमोह द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर उनकी खेल प्रतिभा एवं योगदान को स्मरण करते हुए राष्‍टीय खेल दिवस 2025 का आयोजन दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात हाकी मैच का आयोजन ध्यानचंद क्लब और धनराज क्लब के मध्य किया गया जिसमें ध्यानचंद क्लब ने 3.1 से विजय प्राप्त की। खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदोरिया विशिष्ट अतिथि रहे।

दमोह सासंद राहुल सिंह लोधी ने युवाओं से खेलों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं रखने कहा। साथ ही कहा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले लोकसभा स्तरीय सांसद कप में सभी खिलाड़ी अपने पंजीयन कराए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ड मोहन यादव जी के आव्हान पर संपूर्ण प्रदेश और देश में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यह विशिष्ट आयोजन हो रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने नागरिकों को खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने एवं फिट रहने की शपथ दिलाई गई।भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम शिवहरे ने कहा  आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हमें यह भी संकल्प लेना चाहिए कि यदि हमारे आसपास कोई योग्य खिलाड़ी है जिसे हमारी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो उसका सहयोग करें ताकि वह अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

कार्यक्रम के अंत में सिल्वर मेडलिस्ट राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सामिया अंजुम एवं आज के मैच की विजेता.उपविजेता टीमों को पुरूस्कृत किया गया। हाकी फीडर सेंटर दमोह में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को हाकी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर रमाकांत बाजपेयी राजेन्द्र चौरसिया डॉ डीएम संगतानी देवेन्द्र श्रीवास्तव पवन तिवारी महेश पटेल प्रमोद विश्वकर्मा भरत यादव सिकंदर खरारे मोनू यादव दीपक मिश्रा रिंकू गोस्वामी वेद दुबे जिला खेल अधिकारी सैफउल्ला खान अतुल श्रीवास्तव मुकेश खरे रियाजउद्दीन राईन शैलेन्द्र चौधरी तरूण नामदेव शेख अंसार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। संचालन कृष्णा पटैल ने एवं आभार जिला हाकी संघ के सचिव ललित नायक ने व्यक्त किया। 

नगर पालिका परिषद एवं पी.आई.सी.प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल की बैठक कराने कलेक्टर को पत्र सौंपा.. दमोह। नगर पालिका परिषद एवं PIC प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल की बैठक कराने की मांग को लेकर पार्षद विवेक सेन द्वारा कलेक्टर को पत्र सौंप कर दमोह नगर में व्याप्त हालातो की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया गया साथ ही जल्द बैठक बुलाने की मांग की गई है। दमोह नगर पालिका के लगभग समस्त वार्डों में व्याप्त गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराने हेतु सौंपे गए पत्र में बताया गया कि पिछले एक वर्ष से नगर पालिका परिषद की पी.आई.सी. (प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल) और परिषद की कोई बैठक नहीं हुई है, जिसके कारण शहर की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इससे वार्डवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 खराब सफाई और जल निकासी: कर्मचारियों की कमी के कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। जल निकासी की व्यवस्था खराब होने से नालियाँ जाम हो रही हैं, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।  टूटा बुनियादी ढाँचा: वार्डों में सड़कें और नालियाँ टूटी-फूटी हैं, जिससे दुर्घटनाएँ हो रही हैं। बिजली के खंभों, तारों और पाइपलाइनों का रखरखाव भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। साथ ही ठेकेदारों के द्वारा वार्ड में नाली सड़को के टेंडर लेने के बाद एक -एक् साल से टेंडर लेंव के बाद भी काम नही लगाया जा रहा है और यदि काम किया भी जा रहा है तो गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है और शिकायतों के बाद भी ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नही हो रही
 रुकी हुई जन कल्याणकारी योजनाएँ: नई योजनाओं को मंजूरी नहीं मिल पा रही है और पुरानी योजनाओं का कार्यान्वयन भी रुक गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना में बाधा: पी.आई.सी. की बैठक न होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे अपने घर के लिए भटक रहे हैं।पार्षद विवेक सेन ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस गंभीर विषय पर तत्काल ध्यान देने और नगर पालिका परिषद की बैठक बुलाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की जरूरत है, ताकि इन समस्याओं का समाधान किया जा सके और शहर की व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। यदि शीघ्र ही कोई सकारात्मक कदम नही उठाया जाता है तो हमे जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठने विवश होना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments