Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिरकार पंचों की शिकायत रंग लाई.. सचिव के दस्तावेज सौंपते ही 6 निर्माण कार्यो की जांच.. घटिया निर्माण भ्रष्टाचार की पोल खुलना शुरू.. शिव शक्ति ट्रेडर्स से सबसे ज्यादा खरीदी उजागर..

जबेरा पंचायत मैं घटिया निर्माण कार्यों की जांच शुरू

दमोह। जबेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जबेरा की जांच हेतु जनपद स्तरीय टीम पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सिंह व उपयंत्री आरके वर्मा मौके पर पहुंचे। पंचों के  समक्ष सीसी रोड का नाप किया गया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत भवन में अधिकारी व पंचों के समक्ष जांच की गई। जिसमें साफ सफाई के नाम पर पैसा निकाला गया उसकी जांच की। जनपद पंचायत द्वारा गठित टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया..

निरीक्षण के दौरान 6 निर्माण कार्यों की जांच की गई जिनकी फाइल है अधिकारियों ने अपने पास ले ली है वैल्यूवेशन अभी बाकी है वैल्यूएशन के बाद स्पष्ट होगा कि कितनी राशि का दुरूपयोग हुआ है। पंच सुनील साहू ने बताया कि जांच के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष बात रखी गई जिसमें ग्राम पंचायत जबेरा से शिव शक्ति ट्रेडर्स के नाम पर सबसे अधिक भुगतान हुआ है जबकि इस फर्म का प्रतिष्ठान क्षेत्र में कहीं भी नहीं है। 
सरपंच सचिव का कहना है कि हम लोग स्टेटस को नहीं जानते इसका भुगतान जनपद पंचायत में बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित दुबे के द्वारा किया गया है। समस्त पंचों में मांगी है कि जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनके नाम सामने आए ब उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय की जबेरा पंचायत में लाखों रुपए की राशि के घटिया आधे अधूरे कार्य करके भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। सचिव द्वारा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करने पर जनपद के सीईओ पर संरक्षण के आरोप लगाए गए थे।
वही 5 अगस्त को तहसीलदार को ज्ञापन शॉप पर 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए पंचों ने जनपद कार्यालय केे घिराव की चेतावनी दी थी। इसके बाद 6 अगस्त को कार्यवाही करते हुए सचिव से रिकॉर्ड जपत करके छै जगह जांच करवाई की गई।
मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के निर्वाचन क्षेत्र जबेरा जनपद के अनेक ग्राम पंचायत में इस तरह की घटिया निर्माण भ्रष्टाचार की अनेक शिकायत उच्च स्तर पर पेंडिंग पड़ी हुई है ऐसी ही शिकाकातों की परतदर परत पोल खोलते हुए कार्रवाई नहीं किए जाने जैसी हालत की खबरो के खुलासे के साथ जल्द मिलते हैं..

Post a Comment

0 Comments