Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर रोड पर एक बार फिर रफ्तार का कहर.. स्कूटी सवार सीएचओ मैडम को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा..

स्कूटी सवार मैडम को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा

दमोह। दमोह जबलपुर रोड पर हथनी तिराहे के पास एक बार फिर रफ्तार के कहर के साथ स्टेरिंग पर आनियंत्रण जैसे हालात देखने को मिले। तेज रफ्तार स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होने के बाद सड़क से उतरकर पलट गया। हादसे में ट्रक को जहां भारी नुकसान हुआ वही स्कूटी सवार मैडम बाल बाल बच गई। स्कूटी से गिरने की वजह से मामूली चोट लगने से उनको 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
घटनाक्रम के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जबलपुर तरफ से ट्रक क्रमांक 11 जीसी 5293 अपनी रफ्तार से आ रहा था इसी दौरान दमोह तरफ से आ रही एक स्कूटी सवार महिला एकदम से इमलिया मार्ग पर टर्न होने की कोशिश करने लगी। जिनको बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाकर स्टेरिंग मोड़ी वैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गया। काल के रूप में नजर आ रहे ट्रक के कुछ कदम की दूरी पर पलटने के साथ स्कूटी सवार महिला भी घबराहट में सड़क पर गिर कर चोटिल हो गई। बाद में लोगों ने 100 डायल और 108 एम्बुलेंस कॉल करके घटना की सूचना दी।
स्कूटी सवार महिला की पहचान उप स्वास्थ्य केंद्र जोरतला में पदस्थ सीएचओ श्रीमती शांति पटेल के रूप में हुई है। जो स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थी जिनको मामूली चोट आने पर 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटनाक्रम को देखने वाले लोगों के पलक झपकते रोंगटे खड़े होने जैसे हालात निर्मित हो गए थे प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यदि एक पल की भी देरी होती तो मैडम भी चपेट में आ जाती तथा स्कूटी के साथ उनकी क्या हालत होती उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। हादसे में ट्रक चालक तथा क्लीनर को भी मामूली चोट आई है वही ट्रक का काफी कुछ नुकसान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments