मंत्रीजी के नेतृत्व में चल रही कावड़ यात्रा का समापन
दमोह।
जबेरा विधानसभा से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्वतंत्र
प्रभार जी के निर्देशन में एवं उनके अनुज सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व चल
रही चार दिवसीय कावड़ यात्रा देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर पहुंची इस
यात्रा का शुभारंभ 31 अगस्त 2025 मां नर्मदा के पावन तट तिलवाराघाट जबलपुर
से किया गया था ।
जो प्रथम दिवस बोरिया, द्वितीय दिवस जबेरा, तृतीय दिवस मझगुवां मानगढ़ एवं चतुर्थ दिवस देव श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर पहुंची जहां मंत्री श्री लोधी, सत्येंद्र सिंह, नीतेन्द सिंह ने कांवड़ियों के साथ भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया। जागेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर सरपंच सुनील डबुल्या सहित ग्राम वासियों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत किया।
मंत्री
श्री लोधी ने बताया कि जबेरा विधानसभा सहित प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि
के लिए किसी यात्रा का आयोजन किया गया भोपाल में विधानसभा मानसून सत्र के
चलते मैं दो दिवस तक इस यात्रा में सम्मिलित रहा। अचानक ही इस यात्रा का
ख्याल मेरे मन में आया और मैंने अपने अनुज को जानकारी दी तो उन्होंने दो
दिवस के अंदर ही इस यात्रा की रूपरेखा तैयार कर शुभारंभ किया। सत्येंद्र
सिंह ने कहां कि मेरे बड़े माननीय मंत्री जी के निर्देशन में इस यात्रा का
आयोजन किया गया अगले वर्ष पूर्ण रूप से रूपरेखा तैयार कर कावड़ यात्रा का
आयोजन किया जाएगा।
इस यात्रा में कांवड़ियों की
जगह-जगह स्वागत एवं भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों ने निरंतर की भगवान
भोलेनाथ से समस्त क्षेत्र वासियों के लिए मंगलवार जीवन की कामनाएं की। अंतिम
दिवस यात्रा मझगुवां मानगढ़ से शुभारंभ की गई थी जिसमें मुख्य रूप से
भाजपा जिलाअध्यक्ष श्याम शिवहरे, मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन, रुपेशसेन, युवा
मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य राय, सरपंच रीतेश राय, मदन यादव, अंकित
राय जिला मीडिया प्रभारी राहुल जैन, अजय राय, खैरी सरपंच मूरत सिंह सहित
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
मंत्री श्री लोधी, सत्येंद्र सिंह, नीतेन्द सिंह ने कांवड़ियों के साथ
भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया। जागेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर सरपंच
सुनील डबुल्या सहित ग्राम वासियों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। कावड़ यात्रा में शामिल यात्रियों एवं मंत्री धर्मेंद्र सिंह अनुज
सत्येंद्र सिंह नितेंद्र सिंह का स्वागत खेरमाई चौराहे पर किया गया। इसके बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राम
शुक्ला सचिव अमित लखेरा निपुण जैन रघुवीर रजक महिला मोर्चा से रीता दुबे
सहित अनेक लोगों ने माला दुपट्टा हर पहनाकर मंत्री परिवार एवं कावड़
यात्रियों का स्वागत किया।
0 Comments