Ticker

6/recent/ticker-posts

भोपाल से आई मैनिट टीम ने आठ दुर्घटनास्थलों का जायजा लिया.. इधर MPRDC सागर के जीएम ने कहा.. जबलपुर स्टेट हाईवे पर क्षतिग्रस्त झापन पुल पर फिलहाल अस्थाई डायवर्सन मार्ग बनेगा..

मैनिट टीम ने आठ दुर्घटनास्थलों का जायजा लिया

दमोह। जिले में जो दुर्घटनाएं हुई है उस संदर्भ में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा मैनिट भोपाल को पत्र लिखा गया था दमोह और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी दुर्घटनाएं हो रही है उनको कैसे रोका जाय क्या किया जाए इसी संदर्भ में आज फिर हमने टीम के साथ भ्रमण किया है।
उक्ताशय की जानकारी मैनिट भोपाल के एचओडी अनुज जायसवाल ने दी। उन्होने बताया आज हमारे द्वारा 08 लोकेशन पर भ्रमण किया गया है एक्सीडेंट हो रहे हैं उनके क्या कारण है भ्रमण कर देखा गया है कल बाकी लोकेशन पर टीम द्वारा जाकर देखा जाएगा हम यह देख रहे हैं क्या कारण है जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं क्या कमियां हैं ऑब्जर्व कर रहे हैं इसका एनालिसिस करके एक रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी..
क्या क्या सेफ्टी रखनी चाहिए आदि रिपोर्ट दी जाएगी ताकि एक्सीडेंट ना हो या न्यून हो जिसमें ज्यादा जनहानि भी ना हो क्योंकि प्रदेश में दमोह में काफी एक्सीडेंट हो रहे है हमारा प्रयास है कि 2 माह के भीतर जिला प्रशासन को हम रिपोर्ट सौंप दें। उन्होने बताया आज 02 हॉट स्पॉट मारा तिराहा और महादेव घाट पुल एवं 06 ब्लैक स्पॉट इमलाई फैक्ट्री समन्ना तिराहा बिदारी घाटी नया तालाब जबेरा सतघटिया घाटी फल्को नाला कुल 08 स्पॉट का विशेष ऑडिट किया गया है। 

क्षतिग्रस्त झापन पुल के स्थान पर नवीन उच्च स्तरीय पुल कार्यवाही की जाएगी.. दमोह। 28 से 29 जुलाई 2025 के बीच हुई अतिवृष्टि के कारण जबलपुर से रहली मार्ग के ग्राम झापन मे ब्यारमा नदी पर स्थित जलमग्नीय पुल क्षतिग्रस्त हो गया है एवं उसमे से यातायात बंद हो गया है।

मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड सागर के जीएम ने जानकारी देते हुए कहा इस पुल के स्थान पर नवीन उच्च स्तरीय पुल बनाने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रस्तावित पुल के तैयार होने तक जनसुविधा हेतु अस्थाई डायवर्सन मार्ग के निर्माण की कार्यवाही भी की जाएगी। विभाग द्वारा इस विषय मे प्राथमिकता के अनुसार कार्यवाही प्रचलन मे है। शीघ्र ही नदी मे से जलस्तर कम होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments