क्रूरतापूर्वक 6 भैंसों को ले जा रहे दो पर केस दर्ज
दमोह।
नोहटा थाना की बनवार चौकी पुलिस ने शनिवार की दोपहर बजरंग दल नोहटा के
कार्यकर्ताओ की सूचना पर इंद्रा कॉलोनी के समीप नाकाबंदी कर एक पिकअप वाहन
को पकड़ा,जिसमे क्रूरतापूर्वक 6 भैसे भरी हुई थी. बजरंग दल के कार्यकर्त्ता
महेंद्र राठौर ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक पिकअप मे भैसो को भरकर
दमोह से नोहटा की तरफ लाया जा रहा है, जिसके बाद कार्यकर्ताओ के साथ नोहटा
मे पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक पिकअप को तेज रफ़्तार से
भगाने लगा जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पिकअप का पीछा किया तो
चालक सत्रह मील से पिकअप को बनवार की तरफ मोड़कर भागने लगा..

बजरंग दल ने इसकी
सूचना बनवार पुलिस को दी.बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव द्वारा सूचना
मिलते ही तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ सड़क मार्ग पर
नाकाबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा गया और जांच करने पर वाहन मे क्रूरतापूर्वक
6 नग भैसे भरी मिली. बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि सूचना मिलने
के बाद पुलिस ने तत्काल बनवार मे नाकाबंदी कर भैसो से भरे एक पिकअप वाहन
को जप्त करते हुए दो आरोपियों गुलाम खान एवं नईम खान निवासी दमोह को
गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है..
यह पिकअप वाहन
भैसो को कहा से लेकर कहा जा रहा था आरोपियों से इसकी पूछताछ की जा रही
है. चालक के पास से अभी पशुओ से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले है. फिलहाल 6
नग भैसो को चौकी परिसर मे सुरक्षित रखा गया है. इस कार्यवाही मे चौकी
प्रभारी मनीष यादव,प्र आरक्षक मुकेश शर्मा, गणेश अहिरवार,आरक्षक हरीसिंह
एवं नन्हेभाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।बोरवेल के गंदे पानी से अनेक लोग उल्टी, दस्त के शिकार.. दमोह
जिले के जबेरा तहसील के करौंदी मानगढ़ गांव में उल्टी, दस्त की बीमारी
फैलने पर हड़कंप मच गया। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों और स्वास्थ्य
विभाग की टीम गांव पहुंची और स्वास्थ्य कैम्प लगाया। जांच के दौरान सामने
आया कि बोरवेल के दूषित पानी पीने से यह उल्टी-दस्त की बीमारी फैल गई है
जिसके बाद बोरवेल को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की
रात्रि से शनिवार सुबह तक दर्जनों ग्रामीण इस बीमारी की चपेट में आ चुके
हैं। इनमें से कई मरीजों का इलाज जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल
रहा है, जबकि कुछ मरीजों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शनिवार
सुबह बीमारी की खबर मिलते ही कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश जिला पंचायत
सीईओ प्रवीण फ़ुल्गारे, जंप सीईओ डॉ आरपी पटेल, बीएमओ डाक्टर डीके राय जनपद
अमले स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे और स्वास्थ्य शिविर लगाकर
ग्रामीणों का इलाज किया और जानकारी ली। उल्टी दस्त
से जो ग्रामीण बीमार हुए हैं उनमें रंजीत पिता भारत, वंदना सुरेश झारिया,
पंचम निंदा लाल झरिया, ममता पति भरत सींग, नरेश झारिया, सुषमा, रीना
ठाकुर, ममता ठाकुर और वंदना झारिया का उपचार जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में चल
रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम
मरीजों का इलाज करने में जुटी हुई है और दूषित पानी की समस्या का समाधान
करने के लिए काम कर रही है। जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फ़ुल्गारे ने बताया कि जब
लोगों के बीमार होने की खबर उन्हें मिली तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के
अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद बीएमओ डीके राय टीम के साथ पहुंचे और
लोगों का चेकअप किया। जानकारी लेने पर पता चला कि गांव में एक व्यक्ति का
बोरवेल है जो कि उसके सेप्टिक टैंक के करीब है और गांव जितने लोग बीमार हुए
हैं वह सब उसी बोरवेल का पानी पी रहे थे। बोरवेल के पानी से बदबू आ रही थी
इसलिए उसे बंद कर दिया गया है। अब उसका पानी किसी भी तरह के उपयोग में
नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा लोगों से साफ पानी पीने के लिए कहा गया है।
गांव में बिलिचिंग का छिड़काव भी करवा दिया है। हालात अभी नियंत्रण में
हैं।। करौंदी मानगढ़ में हैजा फैलने से दो दर्जन से अधिक प्रभावित.. दमोह जिले की जबेरा जनपद पंचायत अंतर्गत सिंग्रामपुर के पास सगोड़ी पंचायत के ग्राम करौंदी मानगढ़ में कल रात्रि से हैजा फैलने से दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर पदस्थ डॉक्टर रवि यादव के द्वारा सभी उल्टी दस्त के मरीजों का इलाज जारी है कुछ मरीज गंभीर स्थिति में जबलपुर भेजे गये । सीबीएमओ डॉ डीके राय ने बताया जबलपुर 2 मरीज रेफर किये गये थे एक वापस आ गया है और वह स्वस्थ्य है एक का उपचार जबलपुर में चल रहा है। गांव में दूषित पानी पीने से यह स्थिति निर्मित हुई है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर तहसीलदार सोनम पांडे बीएमओ डॉक्टर डीके राय जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी अनुसार जिस ट्यूबवेल का पानी लोगों द्वारा पिया गया था उसके बाजू में सेप्टिक टैंक था आशंका पर ट्यूबवेल के पानी को तत्काल बंद कराया गया पानी टेस्टिंग के लिये भेजा गया है। बीएमओ डॉ डीके राय के द्वारा गांव में ही प्राथमिक इलाज जारी है।
0 Comments