बालाकोट में गोली मारकर युवक की हत्या
दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बालाकोट मे शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 3 से 4 बजे के बीच विवाद के बाद गोली मारकर युवक की हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। घटना के संर्दभ मे परिजनों ने बताया कि सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत आने वाले महुआ सेमरा निवासी गुड्डू गौंड बीते दिन अपने दोस्त के साथ उसकी मौसी के लड़के को लेने बालाकोट गया था।
जहां रास्ते से
निकलते वक्त गांव के ही भुरई लोधी से कहा सुनी हो जाने पर लाठी से हमला
किए जाने पर उसका सिर फट गया था। वहीं आरोपी अपने घर गया और बंदूक से
गुड्डू गौंड के उपर फायर कर दिया। जिससे गोली लगने से युवक की मौके पर ही
मौत हो गई। घटना के बाद
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई जहां तत्काल ही देहात थाना एवं
जबलपुर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
जिनके द्वारा मृतक के शव को जिला
अस्पताल लाया गया। घटना की पुलिस लजांच कर रही है। सीएसपी एचआर पांडे ने
बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूंछताछ की जा रही है।
रविवार दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद परिजनों के
सुपुर्द करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
0 Comments