Ticker

6/recent/ticker-posts

सुभाष कॉलोनी में दोनों जेसीबी मशीनों से काम प्रारंभ.. बाढ़ के लिए जिम्मेदार नाले की डिजाइन जाँच के लिए पांच इंजीनियर की टीम गठित.. 25 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

नाले की जाँच के लिए पांच इंजीनियर की टीम गठित दमोह। सुभाष कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था हेतु पुलिस भुमि से एल आई सी तक नाला खुदाई का कार्य जेसीबी मशीनों के माध्यम से किया जा रहा हैं।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज सुभाष कॉलोनी में जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्याम नगर के पास अमृत नाला 01 पुलिस भूमि नाला टाइम्स कॉलेज नाला करोंद नाला लाड़नबाग और हाउसिंग बोर्ड विवेकानंद नगर नाला नटवाली बाबा मंदिर के पास केशव नगर सिद्धि विनायक कॉलोनी सहित विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया।

स्थानीय रहवासियों ने अपनी समस्याए कलेक्टर को बताई जिस पर कलेक्टर ने कहा चिंता ना करें सर्वे का कार्य जल्द किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ दमोह राजेन्द्र सिंह लोधी परियोजना शहरी विकास अधिकारी कपिल खरें तहसीलदार रोबिन जैन नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता सहित नगर पालिका एवं राजस्व की टीम मौजूद रही। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा नाले का निरीक्षण पूरा एंड.टू.एंड किया है उसमें दो तीन बेसिक दिक्कतें हैं। पहला यह देखना जरूरी होगा कि नाले की ओरिजिनल डिजाइन था उस डिजाइन के अनुरूप यह बना है कि नहीं बना है कहीं डिजाइन में समझौता तो नहीं हुआ है। यह चीज सबसे पहले जो ड्राइंग डिजाइन है उसको का अवलोकन किया जायेगा। साथ ही दूसरी चीज इसी तरह से राजस्व की भूमि है यहां पर बताया गया कि उसमें भी कई जगहों पर अतिक्रमण लोगों के द्वारा किए गए हैं उसको चेक कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा तीसरी चीज जो नाले को जिस तरह से डिजाइन में डायवर्ट किया गया है उसके कारण कई सारे बहुत ही तीखे कर्व हैं और जिस कारण से पानी के वाटर लॉगिंग की पानी के रुकने की बहुत ज्यादा समस्या है। इसके अलावा अलग.अलग स्थानों पर अतिक्रमण के मुद्दे सामने आए हैं और जहां पर नाला बिल्कुल सीधा जाना चाहिए थाए वहां पर उसे डायवर्जन देकर मोड़कर ले जाया गया ऐसी बात सामने आई। इन सभी बातों पर हम लोगों ने पूरा एक.एक नोट कर लिया है और इधर ग्रामीण क्षेत्र भी है। दूसरे एंड पर हम आ गए हैं जहां पर यह हिरदेपुर यहां से शुरू हो जाएगा। यहां पर भी नाले को हमने अच्छे से देखा है। कुल मिलाकर सारी चीजें अब हमारे सभी लोगों ने देख ली हैं। स्थानीय रहवासी लोग यहां उपलब्ध हैं उन्होंने सारी चीजें दिखा दी हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अब अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। अभी एक बैठक करेंगे और अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा हैं आज से ही काम शुरू करेंगे क्योंकि हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में फिर बारिश हो जाए और फिर इस तरह की दिक्कतें हों काम तत्काल शुरू हो जाए और यह तब तक चलता रहेगा जब तक कि हम इस समस्या का ठीक तरीके से समाधान एक हद तक नहीं कर लेते। उन्होंने कहा भ्रमण के दौरान दमोह विधायक जी का भी मेरे पास फोन आया था। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन फिर भी वह लगातार चिंता कर रहे हैं उन्होंने भी कहा हैं कि आप सारी चीज ध्यान से देख लें और कहीं पर भी कोई भी दिक्कत हो तो बिल्कुल आगे बढ़िए। कलेक्टर ने कहा मुझे लगता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बहुत सकारात्मक हैं इन सब चीजों को लेकर कि चीजें ठीक होनी चाहिए और हम लोग सब मिलकर मुझे आशा है कि प्रयास करेंगे पूरा कि जितना जल्दी हो सके समस्या निदान हो जाएगा।
उन्होंने कहा नाले की पहले पूरे ड्राइंग डिजाइन निकलवाने पड़ेंगे निकलवाने के बाद मैंने यह कहा है कि हम एक इंजीनियरों की समिति बना रहे हैं। पांच इंजीनियर जो 5 अलग.अलग विभागों के होंगे एक बार टीम पूरा अवलोकन करेंगे और उनको हम एक सप्ताह का समय देंगे। इसके लिए एक सप्ताह में वह ड्राइंग डिजाइन के अनुसार पूरा देख लें और एक्चुअल डिज़ाइन से कहां.कहां पर इसमें फॉल्ट नजर आ रहे हैं वो जो अंतर आ रहा है उसकी एक रिपोर्ट दी जाये। प्रयास करेंगे कि हमें किसी भी स्थिति में टीम की रिपोर्ट 25 अगस्त तक मिल जाए। कल ऑर्डर इसका जारी कर देंगे और इसके बाद वह यहां देखेंगे उसके बाद वह अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे और फिर हमें सबमिट करेंगे। रिपोर्ट के बाद फिर स्थिति स्पष्ट होगी कि कहां.कहां पर वास्तव में गलतियां हुई हैं फिर उसके बाद जिम्मेदारी निर्धारित करने का काम किया जायेगा।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अभी पहली प्राथमिकता यह है कि जितना जल्दी हो सके यहाँ काम शुरू हो ताकि लोगों को आगे आने वाले समय में समस्या का सामना न करना पड़े। निश्चित रूप से जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। सुभाष कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था हेतु पुलिस भुमि से एल आई सी तक नाला खुदाई का कार्य जेसीबी मशीनों के माध्यम से किया जा रहा हैं। इस सबंध में सीएमओ दमोह राजेंद्र सिंह लोधी ने बताया पानी निकासी के लिये उक्त कार्य किया जा रहा हैं। यह कार्य लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments