Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य मंत्री श्री लखन पटैल के जन्म दिन पर 1100 पौधों का रोपण.. 15 लोगों ने किया रक्तदान, तिरंगा यात्रा, प्रतिभा सम्मान में शामिल हुए..

मंत्री श्री पटैल के जन्मदिन पर 1100 पौधों का रोपण
दमोह।  क्षेत्र के विकास में रोज हम नए नित्य आयाम तय करें और उसे करने का भी काम करें आज से अगर हम 20.25 साल पहले की स्थिति को देखने का प्रयास करते हैं तो ऐसा लगता है कि हम आज कहां आ गए हैं। हम आज जहां खड़े हैं जो विकास और निर्माण की गंगा बही है उसमें बहुत बड़ा योगदान सरकार का है। आज सड़क पुल पुलिया चाहे किसी भी प्रकार की बात करें तो निश्चित रूप से आप यह मान कर चलिए कि सरकार में एक ही मानक है कि लोगों की तकलीफ दूर हम कैसे कर पाएं उनका कष्ट कैसे दूर करें।
इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने जिले की तहसील बटियागढ़ के हरसिद्धि मंदिर के पीछे की तरफ लगभग 1100 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा मैं कभी अपना जन्मदिन मनाता नहीं हूंए यह कार्यक्रम यहां पर रखा उसके लिए सभी का बहुत.बहुत धन्यवाद। इसके पूर्व राज्यमंत्री श्री पटैल ने डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर तिरंगा यात्रा में शामिल हुये। कार्यक्रम में पं नरेन्द्र व्यास कपिल शुक्ला जनपद अध्यक्ष हटा गंगाराम पटैल जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे संगीता श्रीधर अरविंद पटैल शिवचरण पटैल मुरारी पटैल रूपकिशोर उदैनिया एमएच क्लब के अध्यक्ष आनंद त्रिवेदी जितेन्द्र सिंह ठाकुर क्लब के सदस्यगण और पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में 02 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं निकालने का क्रम जारी है। देश के प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी सिलसिले में आज बटियागढ़ विकास खंड की तिरंगा यात्रा थी जो भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति से प्रारंभ होकर हरसिद्धि माता तक समाप्त हुई।श्री पटैल ने कहा हम सब मिलकर बढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से गांव और क्षेत्र का कल्याण होगा। आप सबने मेरे जन्मदिन के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित किया बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं आप सबका स्नेह प्रेम इसी प्रकार से बना रहे आशीर्वाद बना रहे।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा यहां पर एमएच क्लब के तत्वावधान में 1100 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया गया थाए पर्यावरण को बचाने के लिए सभी पदाधिकारीए सभी कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए और इसके साथ.साथ एक स्वास्थ्य शिविर भी यहां पर लगाया गया है। सभी लोग उसमें आएए उनका सबको स्वास्थ्य लाभ मिले और अगर किसी की आवश्यकता लगती है कि भोपाल में या कहीं और इलाज होना हैए तो सरकार संवेदनशील है और उनका इलाज वहां पर भी कराया जाएगा। आमजन की जो भी आवश्यकता होगीए उसकी पूर्ति की जायेगी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं और एमएच क्लब का भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ब्लड कैंप हुआ आयोजित.. बटियागढ़ के हरसिद्धि मंदिर कैम्प में ब्लॅड डोनेशन केम्प का आयोजन हुआ जहां पर 15 लोगों ने रक्तदान किया। मंत्री लखन पटेल ने रक्तदान वाहन पर पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला आफजाई की। रक्तदान राज्यमंत्री श्री पटैल के सुपुत्र लोकेन्द्र पटैल लकी भैया ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा ब्लड एक ऐसी चीज है जो कहीं बनती नहीं है वह इंसान के शरीर में ही बनती है। मैं आमजनों से अनुरोध करना चाहता हूं कि रक्त देने से कभी रक्त घटता नहीं है। कई बार गलत भ्रांति के कारण लोग ब्लड नहीं देते जो आप रक्त देंगे तीन दिन में जहां का वहां हो जाएगा लेकिन आप रक्त देने से किसी की जान बचा सकते हैं और ऐसा नहीं कि अभी लगेगा वह जब किसी को आवश्यकता होती है तब यह ब्लॅड लगाया जा सकता है।
 स्वास्थ्य शिविर
आयोजित.. इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान आम जनों के साथ ही राज्यमंत्री लखन पटैल एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया तहसीलदार श्री चौधरी पं नरेन्द्र व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान.. इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले छात्रों के साथ ही युवाओं जिनका चयन सिविल जज सीईओ जनपद सहायक प्राध्यापक सभी के परिजन भी मौजूद थे का सम्मान किया गया। अन्य क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों में राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक माधव पटैल संस्कृति के क्षेत्र में कामेडी किंग विश्वनाथ पटैल सहित अन्य लोंगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन माधव पटेल एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष एमएच क्लब आनंद त्रिवेदी ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments