हथियारों के दम पर प्राइवेट बैंक में डकैती की बड़ी वारदात.. जबलपुर। सिहोरा के खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियारों से लैस डकैतों ने बैंक के कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर करीब 15 किलो गोल्ड, 5 लाख कैश ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गई है। खितौला
थाना प्रभारी अर्चना जाट ने बताया कि सुबह 9 बजे बैंक खुला, इसी दौरान
पांच डकैत मोटरसाइकिलों से पहुंचे।
दो आरोपी बैंक के बाहर खड़े थे जबकि तीन
अंदर पहुंचे हथियारों के दम पर बैंक के कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर करीब 15 किलो गोल्ड, 5 लाख केश ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर
पहुंच गए हैं और नाकाबंदी कर दी गई है। हालांकि डकैत वारदात को अंजाम देने
के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ
संदेहियों से पूछताछ कर रही है। प्राइवेट
बैंक में करीब 12 किलो सोना लुट जाने की खबर पर पुलिस जांच में जुटी हुई
है, इसी को लेकर दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी सुजीत सिंह
भदोरिया के निर्देशन में दमोह के सिग्रामपुर जबेरा, तेंदूखेड़ा-पाटन और भी
मार्गों पर पुलिस व्यवस्था अलर्ट है। वहीं यह तस्वीर जबेरा थाना क्षेत्र
अंतर्गत सिग्रामपुर बॉर्डर की है, जहां थाना प्रभारी राजीव पुरोहित पुलिस बल
के साथ तैनात हैं और एक-एक वाहनों को चेक करने में लगे हुए।
0 Comments