लवजिहाद के मामले में हिन्दू संगठनों ने ज्ञापन सौंपा.. दमोह जिले के हटा में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। सोमवार शाम बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ हटा थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया है, जिसमें मांग की गई है कि तत्काल उनकी बेटी को खोजा जाए और लव जिहाद के आरोपी गैसाबाद निवासी सरवर खान को पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। युवती बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है और युवक गैसाबाद के किसी हार्डवेयर की दुकान में काम करता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और युवती की तलाश शुरू कर दी है।
हटा टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय को ज्ञापन देने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री और हटा ब्लॉक के बजरंग दल अध्यक्ष भरत राय ने बताया कि परिजनों ने बताया कि 9 अगस्त को उनकी बेटी घर से मामा के घर जाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं पहुंची। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि गैसाबाद निवासी सरवर खान नाम के युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फसाया। आरोपी ने हिंदू नाम सौरभ रखकर उनकी बेटी से दोस्ती की और उसे गुमराह करके अपने साथ भगाकर ले गया है। बेटी अपने साथ सोने चांदी के कुछ जेवर भी लेकर गई है।हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस से मांग की है कि तत्काल बेटी को खोजा जाए और आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि बहुत जल्द ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा। वही मामले में हटा टीआई उपाध्याय ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज कर ली है। युवती को खोजने के लिए टीमें भी रवाना कर दी गई है। बहुत जल्द खोज लिया जाएगा और आरोप स्पष्ट होने के बाद आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार युवक और युवती दोनों बालिग हैं।
0 Comments