तेंदूखेड़ा एवं जबेरा में आयोजित हर घर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए मंत्री श्री लोधी.. दमोह।
जबेरा विधानसभा के नगर तेंदूखेड़ा एवं जबेरा में नगर वासियों के द्वारा हर
घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर संपूर्ण देश में तिरंगा यात्रा निकाली
जा रही हैं इसी क्रम में आज विधानसभा में निकली गई तिरंगा यात्रा में
मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सम्मिलित हुए। मंत्री
श्री लोधी ने बताया कि अमृतकॉल के रूप में आजादी मना रहे हैं और आजादी में
जिन्होंने अपना सर्वस्त्र निछावर कर दिया ऐसे महान वीर वीरांगनाओं एवं
शहीदों को हम याद करके नमन करने का कार्य कर रहे हैं। आजादी के 75 वर्ष
पूर्ण होने के पश्चात हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में 2047 तक माननीय
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पहुंचेंगे। भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल
होकर देशभक्ति के अद्भुत दृश्य का साक्षी बना हू। जन-जन के उत्साह, जोश और
उमंग ने यह सिद्ध कर दिया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी का हर
घर तिरंगा अभियान जनआंदोलन बन चुका है।तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, यह हमारी एकता, सम्मान और गर्व का अमर प्रतीक है। इसकी शान हमेशा ऊँची रखना हम सभी का कर्तव्य है। पथरिया के विभिन्न कार्यो हेतु 8 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत.. दमोह। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटैल ने बताया दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यो के लिये 8 करोड़ 24 लाख 52 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। राज्यमंत्री श्री पटैल ने बताया ग्राम बिलानी से खजरी रोड निर्माण के लिये 3 करोड़ 31 लाख रूपये क्रियान्वयन एजेंसी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के लिये तथा शासकीय विद्यालयों तथा अन्य कार्यो के लिये 4 करोड़ 93 लाख 52 हजार रूपये की राशि सिविल कार्य कूलर ग्रीन बोर्ड एवं कैमरा की प्रस्तावित लागत तथा विद्यार्थी तथा शिक्षक हेतु फर्नीचर इन्टररैक्टिब पैनल के लिये राशि स्वीकृत की गई है। शास गर्ल्स हाई सेकेण्ड्री स्कूल पथरिया के लिये 92.82 लाख हाई सेकेण्ड्री स्कूल खड़ेरी के लिये 92.82 लाख उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया के लिये 92.82 लाख हाई सेकेण्ड्री स्कूल बरतलाई के लिये 98.06 लाख हाई स्कूल बांसाकला के लिये 63.09 लाख हाई सेकेण्ड्री स्कूल भिलौनी के लिये 53.01 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
0 Comments