Ticker

6/recent/ticker-posts

संसद की गतिविधि देखने दिल्ली जाएगे विद्यार्थी.. जिले में पहला पेपर लेस चुनाव गैसाबाद में 22 को.. समन्ना में 70 हजार की चालानी कार्यवाही.. बांदकपुर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई नहीं

संसद की गतिविधि देखने 10 विद्यार्थियों दिल्ली जाएगे
दमोह। केंद्रीय विद्यालय हटा में एक पेड़ माँ के नाम स्मृति और पर्यावरण की ओर एक कदम शीर्षक से एक भावनात्मक एवं प्रेरणा दायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन मातृत्व के प्रति सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की भावना को समर्पित कार्यक्रम में सांसद श्री राहुल सिंह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक जिला पंचायत दमोह के अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जनपद पंचायत हटा के अध्यक्ष गंगाराम पटैल विशेष रूप से सम्मिलित हुए और अतिथियों और माताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस विशिष्ट पहल के अंतर्गत प्रत्येक पौधा एक माँ की स्मृति में एक जीवंत उपहार के रूप में रोपित किया गया जिससे मातृत्व और प्रकृति के गहरे संबंध को संवेदनशील अभिव्यक्ति मिली। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने विद्यालय के कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। सांसद श्री राहुल सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शिक्षाए स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के संबंध में विजन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपनी रूचि एवं इच्छा से कैरियर का चुनाव करने के महत्त्व पर जोर दिया साथ ही साथ विद्यालय की समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय के 10 बच्चों को संसद की गतिविधि प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए दिल्ली ले जाने का वादा किया।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु बच्चों को प्रेरित किया। विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक ने केंद्रीय विद्यालय हटा खुलवाने में अपने प्रयास एवं हटा वासियों के पुरुषार्थ का जिक्र किया। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प दोहराया। यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय चेतना को सशक्त करने वाला साबित हुआए बल्कि मातृत्व और प्रकृति के पवित्र संबंध को जीवंत कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाला अवसर बन गया।

जिले में पहला पेपर लेस चुनाव गैसाबाद उपचुनाव में..  दमोह। आगामी 22 जुलाई  को जिले की गैसाबाद जनपद सदस्य क्रमांक 16 के उपचुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर चुनाव प्रक्रिया में नए नवाचार किए जाते हैं इस बार उपचुनाव पेपर लेस कराने की तैयारी की गई है। इसमें कम खर्चे एवं पोलिंग पार्टियों के समय में बचत की उम्मीद की जा रही है।चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक अशोक व्यास उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम एवं रिटर्निंग अधिकारी हटा राकेश मरकाम की उपस्थिति में प्रशिक्षण के दौरान पेपर लेस चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मीना मसराम ने बताया हटा के जनपद सदस्य 16 के चुनाव को नई व्यवस्था में परीक्षण करने के लिए ही चुना गया है। चर्चा के दौरान बताया गया कि इस नई व्यवस्था में मतदाता पूर्व के अनुसार ही मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करेगा। मतदान दलों के अधिकारी जो प्रक्रिया का पालन करते थे वह पेपर लेस तरीके से लैपटॉप और अन्य उपकरणों द्वारा करेंगे।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि पहले मतदान दलों में चार अधिकारी नियुक्त होते थे। इस बार तीन अधिकारी ही नियुक्त किए गए हैं। पूर्व चुनाव में मतदान दलों के अधिकारियों. कर्मचारियों को दो दिन पूर्व सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचना पड़ता था दिन भर श्रम कर सामग्री लेकर शाम को मतदान केंद्र पहुंचना पड़ता था। सामग्री जमा करने फिर से वितरण स्थल पर पहुंचना पड़ता था । अब इस पूरी प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा। मास्टर ट्रेनर माधव पटेल ने बताया इस बार मतदान दलों की पार्टियां सीधे मतदान केंद्र पर एक दिन पहले शाम को पहुंचेगी उन्हें अपने साथ कोई सामग्री लानी ले जानी नहीं पड़ेगी। सेक्टर प्रबंधन दल मतदान केंद्र पर सीधे पहुंचकर सामग्री देंगे एवं जमा करेंगे जिससे मतदान दलों को लाने ले जाने में होने वाला व्यय और समय की बचत होगी। मतदाताओं को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ के माध्यम से प्राप्त पर्ची लेकर मतदान केंद्र में उपस्थित होगा मतदान दल लैपटॉप मतदाता सूची से मिलान करेगा मिलान होते ही मतदान केंद्र पर लगाई गई एलईडी में मतदाता का फोटो और उसकी जानकारी दिखने लगेगी जिसके कारण उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त पोलिंग एजेंट सत्यापन कर सकेंगे।
यदि कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी तो यह प्रक्रिया आगे बढ़ते हुए मतदान की अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कराते हुए मतदाता के हस्ताक्षर अंगूठे का निशान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही लगाए जाएंगे। किसी भी प्रकार के कागज स्याही का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया अनुसार अगले मतदान अधिकारी के पास जाएगा जहां अमिट स्याही लगाकर बेलेट जारी किया जायेगा।श्री पटेल ने बताया कि मतदान अधिकारियों को जो विभिन्न प्रकार के कागजी अभिलेख संधारित करना पड़ते थे उन सभी से मुक्ति मिलेगी और चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पेन ड्राइव में समस्त जानकारी संकलित कर सेक्टर प्रबंधन दल ऑफिसर को सौंप दी जाएगी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मुकेश गुजरे ने बताया कि मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा इसके पहले सुबह 6 बजे माक पोल की प्रक्रिया अन्य चुनाव की भांति ही संपन्न कराई जाएगी। ईव्हीएम से मॉकपोल करके पूर्व अनुसार एजेंट के सामने प्रदर्शित की जाएंगी। 

सम्मन्ना तिराहा पर 70 हजार रू की चालानी कार्यवाही की.. दमोह। जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में सम्मन्ना तिराहा पर चैंकिग की गई।

इस सबंध में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया इस दौरान 04 डम्पर बिना फिटनेस 02 बल्कर ओवरलोड एवं 02 बस परमिट नियमों का उल्लघन करने पर इस प्रकार कुल 69 हजार 500 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। 

अवैध पार्किंग कराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग.. दमोह। श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर देव दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं वर्तमान में श्रावण मास चल रहा है और श्रावण सोमवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया था संपूर्ण श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांदकपुर पहुंचते हैं कुछ लोगों के द्वारा अवैध पार्किंग की शिकायत मंदिर ट्रस्ट को मिली है जिस पर ट्रस्ट प्रबंधन द्वारा स्थानीय स्तर पर कार्रवाई की गई है मंदिर ट्रस्ट के पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा पार्किंग के लिए पूर्व दिशा में स्थान निश्चित है वहीं ठेकेदार द्वारा सभी वाहनों की पार्किंग सुरक्षित तरीके से ट्रस्ट द्वारा निर्धारित राशि लेकर कराई जाती है जिसकी रसीद भी पार्किंग ठेकेदार द्वारा वाहन मालिक को दी जाती है। दक्षिण दिशा के सामने बाजार चैक पर पार्किंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा नहीं कराई जाती वहां पर अन्य व्यक्तियों द्वारा वाहनों की पार्किंग की जाती है जिससे श्रद्धालुओं को अत्यधिक परेशानी होती है पुलिस प्रशाशन से अनुरोध है कि जो भी पार्किंग कराता है वह अपनी भूमि पर ही कराए। ट्रस्ट की पार्किंग की जगह उत्तर दिशा में है जहां पार्किंग ठेकेदार श्री पटवा ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य का संचालन कर रहे है। अन्यत्र और कहीं ट्रस्ट द्वारा पार्किंग का कार्य नहीं किया जाता।

Post a Comment

0 Comments