Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर के यहां EOW की छापेमारी में बाघ की खाल भी मिली.. इधर विकलांग के खाते से डेढ़ लाख रु कि साइबर ठगी.. CM हेल्पलाइन शिकायत को थाने बुलाकर हटा दिया..

डिप्टी कमिश्नर के यहां छापेमारी में बाघ की खाल मिली

जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रामपुर स्थित शासकीय आवास और अधारताल एवं भोपाल के निजी मकानों में मंगलवार सुबह से देर रात तक छापेमारी की गई। अधारताल स्थित निजी मकान की तलाशी के दौरान टीम को वन्यजीव बाघ की एक खाल और अचल संपत्तियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए। वही बाघ की खाल मिलने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद रेंजर अपूर्व शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाल को जब्त कर लिया।

 प्रथम दृष्टया यह खाल बाघ की प्रतीत हो रही है, जिसकी पुष्टि के लिए वेटरनरी डॉक्टरों से जांच कराई जा रही है।बता दें कि जगदीश सर्वटे हाल ही तक जबलपुर में पदस्थ थे और वर्तमान में सागर जिले के अतिरिक्त प्रभार में हैं। ईओडब्ल्यू के साथ अब वन विभाग और आबकारी विभाग भी अलग-अलग मामले दर्ज करने की तैयारी में हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भारत में बाघ संरक्षित राष्ट्रीय पशु है, जिसके शिकार या अवैध कब्जे पर 12 साल तक की जेल और 10 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है, ऐसे में यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है।

जगदीश सर्वटे का एक निजी मकान अधारताल क्षेत्र में है और दूसरा भोपाल में है। अधारताल वाले घर में एक दस्तावेज मिला है, जिसमें एक मकान मंडला में और कृषि भूमि मंडला में होने की बात सामने आई है। मंडला की संपत्ति की पुष्टि कराई जा रही है। आरोपी जगदीश प्रसाद सर्वटे उप आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण जबलपुर एवं अतिरिक्त प्रभार सागर हैं।

विकलांग के खाते से डेढ़ लाख रु कि साइबर ठगी.. जबलपुर मैं एक विकलांग व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए कि साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत विकलांग द्वारा थाना सिविल लाइन में भी की गई। पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान ना लिए जाने पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई। वहीं पीड़ित का आरोप है कि थाना सिविल लाइन द्वारा पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल लेकर सीएम हेल्पलाइन कि दर्ज शिकायत को अपने हाथ से काट दिया गया और पीड़ित कि सहायता भी नहीं की गई।

जिसको लेकर mpsu के छात्र संगठन द्वारा आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की गई जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने और इस घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए। जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट..

Post a Comment

0 Comments