नवजात शिशु बदलने की आशंका, जांच की मांग
दमोह। आए दिन किसी न किसी बजह से चर्चाओं में बनी रहने वाली दमोह की जिला अस्पताल इस बार एक नवजात शिशु के बदल दिए जाने की आशंका को लेकर चर्चाओं में है। आशंकित परिजनों के साथ भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिपकारियों को ज्ञापन सौपकर डीएनए जांच कराए जाने की मांग की है।पुलिस अधीक्षक व जिला चिकित्सा अधिकारी को आवेदन सौंपते हुए मांग की है कि दिनांक 18 जुलाई 2025 को जिला चिकित्सालय, दमोह में ग्राम घागरी निवासी श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी की पत्नी श्रीमती गंगाबाई लोधी को प्रसव हेतु भर्ती किया गया था। अस्पताल में स्थिति जटिल होने के कारण उन्हें सीजर ऑपरेशन के माध्यम से शिशु जन्म हेतु ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया। ऑपरेशन के उपरांत परिजनों को एक नवजात शिशु सौंपा गया।
परंतु
शिशु प्राप्त होने के बाद परिवार द्वारा यह शंका व्यक्त की गई है कि
उन्हें जो शिशु सौंपा गया है, वह उनका नहीं है। परिजनों ने नवजात शिशु की
अदला-बदली की आशंका व्यक्त करते हुए डीएनए जांच की मांग की है, ताकि सत्यता
स्पष्ट हो सके। श्री
धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा इस संदर्भ में एक लिखित आवेदन सिविल सर्जन,
जिला चिकित्सालय दमोह को प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में उन्होंने मांग की
है कि नवजात शिशु की डीएनए जांच करवाई जाए ताकि असली माता-पिता की पहचान
सुनिश्चित की जा सके।
0 Comments