Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या या आत्महत्या.. ! संदिग्ध हालत में कुएं में मिले मां बेटी के शव, 2 दिन पूर्व संदिग्ध हालत में हुई थी पति की भी मौत.. पथरिया थाना पुलिस जांच में जुटी..

 संदिग्ध हालत में कुएं में मिले मां और मासूम बेटी के शव

दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 35/40 किलोमीटर दूर पथरिया थाना अंतर्गत दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है संदिग्ध हालत में मां के साथ मासूम बेटी का सब कुएं में मिला है जबकि मृतिका के पति की भी दो दिन पूर्व संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। कहा जा सकता है कि पति की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि पत्नी तथा बेटी की भी मौत हो गई।  
मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाकर इस दुखद घटनाक्रम को लेकर अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का ? 
 पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सजिया हार बांसाकला के समीप घर के सामने बने कुएं में बुधवार सुबह एक महिला तथा मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पथरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को कुएं से निकलवा कर पंचनामा कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

मृतको की पहचान सीमा पटेल एवं उनकी दो साल की बेटी अंशु के रूप में कई गई है। सीमा के पति नेहाल पटेल की भी दो दिन पूर्व संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है नेहाल की छत से गिरने की बजह से मौत हुई थी। वह छत से स्वयं गिरे थी अथवा गिराया गया था यह फिलहाल पुलिस जांच का विषय था। वही दो दिन बाद उनकी पत्नी तथा बेटी की भी संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद शव मिलने से सीमा के मायके वालों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। 
इधर पति की मौत के वियोग में पत्नी ने अपनी मासूम बेटी के साथ यह आत्मघाती कदम उठाया अथवा इनको कुएं में फेंक कर मौत के दिन सुला दिया गया इन दोनों पहेलुओ को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की उनकी मौत कैसे हुई है। लेकिन इस दुखद दर्दनाक घटनाक्रम ने पटेल परिवार के साथ पूरे गांव में मातम के हालात निर्मित कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments