सुनार पुल पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में हादसा
दमोह
छतरपुर हाईवे रोड पर मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के विधानसभा
क्षेत्र नरसिंहगढ़ सुनार नदी के पुल पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर मे
दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत से देर तक आवागमन बाधित बना रहा। दोनों
तरफ वाहनों की कतार लग जाने तथा एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके
पर पहुंची तथा ट्रकों को पुल से हटवा कर यातायात को सुचारू कराया गया। प्राप्त
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पर नरसिंहगढ़ बटियागढ़ मार्ग पर दो लोडेड
ट्रकों के बीच क्रॉसिंग के दौरान टक्कर हो गई। सीमेंट से भरा ट्रक क्रमांक
MP34H 1095 इमलाई से शाहगढ जा रहा था वहीं खाद से भरा ट्रक क्रमांक
MP09HJ5673 दिल्ली से जबलपुर आ रहा था। घटना के प्रत्यक्ष दर्शीकार
चालक सुनील कुशवाहा ने बताया की मवेशियों को बचाने के चक्कर में दोनों
गाड़ी आमने-सामने टकरा गई। कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पीछे चल रही उनकी
अर्टिगा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में नरसिंहगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्कों को पुल से हटवाकर जाम खुलवाया।
ट्रक
चालक हरिदास रैकवार ने बताया कि वह इमलाई से सीमेंट भरकर शाहगढ जा रहा था
इसी बीच सामने से तेज गति आ रहे ट्रक ने अपनी साइड मवेशियों को बचाने के
चक्कर में पुल पर गलत साइड पर ट्रक मोड़ दिया और भिड़ंत हो गई। वहीं दूसरी
गाड़ी के चालक ने बताया की मवेशियों को बचाने के चक्कर में दोनों गाड़ी
आमने-सामने टकराई,कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल से शकील मुहम्मद की खबर
0 Comments