प्रताड़ना से त्रस्त छात्रा ने फांसी पर झूलकर
जान दी
दमोह/छतरपुर थाना बकस्वाहा के अंतर्गत बम्हौरी पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को एक
दर्दनाक घटना क्रम के चलते एक युवती ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर
अपनी जीवन लीला समाप्त करनी। मामला पथरिया निवासी एक युवक की प्रताड़ना से
जुड़े होने तथा इसकी शिकायत पुलिस से किए जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं
होने से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर बरसते पानी में
प्रदर्शन किया। जिससे जाम के हालत बनते देर नहीं लगी।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार बमोरी निवासी सुनील जैन की पुत्री कु. शुचि 25 वर्ष का
शव शनिवार को अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था। इस घटना
से आहत परिजनों नेशुचि की आत्म हत्या के लिए पथरिया निवासी पलास, अनुज और
पलास की बहन द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया है।
परिजनों के अनुसार मृतका इंदौर में एम.लिप. पीएचडी की छात्रा थी। पढ़ाई के
दौरान उसकी पहचान पलास जैन से हुई थी, जो समय के साथ उसे अश्लील मैसेज और
धमकियां देने लगा। परिजन बताते हैं कि जब बेटी ने इन सबका विरोध किया, तो
आरोपी और अधिक प्रताड़ित करने लगे।
इस
संबंध में परिजनों द्वारा 9 जून 2025 को थाना वकस्वाहा की प्रभारी सुनीता
बिंदुआ को लिखित शिकायत सौंपी गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम
नहीं उठाया गया। परिजनों का कहना है कि यदि शिकायत पर समय रहते कार्रवाई
होती, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी। पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध
परिजनों और ग्रामीणों ने मृतका का शव बम्हौरी पुलिस चौकी के सामने रख कर
सागर-बकस्वाहा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो
गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना
की जानकारी मिलने पर एसडीओपी रोहित सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को
संभालने का प्रयास किया। लेकिन परिजन तब तक शव को अंतिम संस्कार के लिए
नहीं ले जाने पर अड़े रहे, जब तक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता
और जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नहीं होती। परिजनों ने छतरपुर
पुलिस अधीक्षक से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए आरोपियों पर
प्रकरण दर्ज करने और पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों
पर उचित विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
0 Comments