Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर रफ्तार का कहर.. अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से जबलपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौत.. हेलमेट पहने होता तो शायद बच जाती जान..

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 

दमोह। सागर दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन इस मार्ग पर हादसे घटित हो रहे हैं और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है सोमवार की रात 8 बजे दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर स्थित लकी होटल के सामने एक बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रैक्टर चालक टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला है..
हादसे में बाइक सवार की सिर फट जाने वं गंभीर चोट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल की जो तस्वीर सामने आई है उसकों देखकर कहा जा सकता है कि बाइक सवार यदि हेलमेट पहने होता तो शायद हादसे के बाद उसका सर फटने से बच जाता तथा ऐसे में उसकी जान भी बच सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान जबलपुर निवासी आशीष पिता सीताराम केवट 35 वर्ष निवासी ओरिया थाना माढ़ोताल जबलपुर  के रूप में हुई है जो अपने रिश्तेदारी में तेन्दूखेड़ा आया था
पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दी गई है जहां मंगलवार की सुबह मृतक युवक का पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और शव परिजनों के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना के संबंध में सहायक उपनिरीक्षक गजराज सिंह ठाकुर ने बताया सूचना परिजनों को दे दी गई है अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments