स्मार्ट मीटर बंद कराये अन्यथा आंदोलन- रतनचंद जैन
दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला किसान कांग्रेस ने
कांग्रेसजनों के साथ किल्लाई नाका पर एकत्रित होकर बिजली विभाग तक पैदल
मार्च करते हुए विघुत मंडल द्वारा स्मार्ट मीटरों के माध्यम से दिये जा
रहे। भारी भटकम बिजली बिलो का विरोध कर ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी
के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि भाजपा की मोहन सरकार ने निजी बिजली
कंपनियो से सांठ गांठ कर उपभोक्ताओं के घरो में जबरन स्मार्ट मीटर लगवाकर
अवैध बसूली की जा रही हैं। पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि बिजली
कंपनी ने शिकायत हेतु 1912 नंबर दिया था जो कि कभी नहीं लगता। विद्युत
विभाग स्वयं अपना नबंर सार्वजानिक करें।
वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, मुकेश रोहिताश, प्रमेश सीरोठिया, अशोक ठाकुर, शानु जुनेजा, दिनेश रैकवार, अजय जाटव, पुरूषोत्तम, पप्पू कुशवाहा, एके चिश्ती, मानक अहिरवार ने भी नारेबाजी करते हुए कहा कि उपरोक्ता सीएम हेल्पलाइन में भी अपने बिल की शिकायत करता है लेकिन उस पर भी कुछ नहीं होता। इस अवसर पर नगर के पार्षद विक्रम ठाकुर, राजा रौतेला, अमर सिंह, पप्पू कसोटया, मिक्की चंदेल, हेमराज सहित अनेकों कांग्रेस के साथ कई वार्डो से आई वह महिलाये जो बिजली बिल से परेशान है ज्ञापन में शामिल रहीं।
0 Comments