Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री श्री लोधी के निर्देश पर उनके भाई बाढ़्र प्रभावित क्षेत्रों में पहुचे.. कलेक्टर ने भी लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा.. तीन गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू.. स्कूल कालेज आंगनबाड़ी आज बंद रहेगे..

मंत्री श्री लोधी के निर्देश पर यहॉ पहॅुचा सत्येन्द्र सिंह.. दमोह। दो दिनों में काफी बारिश हुई है इसके कारण क्षेत्र में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है बाढ़ का प्रकोप तारादेही क्षेत्र में देखने को मिला है ऐसा पिछले 50 वर्षों में देखने को नहीं मिला है क्षेत्र के 18 गांव प्रभावित हैं प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के निर्देश पर मैं इन क्षेत्रों के भ्रमण पर पहुंचा हूं यहां पर काफी घर प्रभावित हुए हैं खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है लोगों के घरों में अनाज का भी नुकसान हुआ है।

यह बात आज तेंदूखेड़ा में राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के अनुज सत्येन्द्र सिंह नें तेंदूखेड़ा में कही। उन्होने कहा खड़ी फसलों को भी बाढ़ के कारण क्षति हुई है घरों में 4 से 6 फीट तक पानी भरा है यहां पर प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी से काम में लगी हुई है अलग.अलग टीमें बना दी गई है जो यहां पर सर्वे का काम करेंगे यहां पर पानी और भोजन की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं कराई है कल से इस तरह की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी कल से इन प्रभावित ग्रामों में सर्वे टीम पहुंचेगी और प्रत्येक प्रभावितों का सर्वे करेंगे उन्होंने कहा सर्वे दल के साथ समाजसेवी लोग भी शामिल हो यही प्रयास किया जाएगा इस गंभीर स्थिति में समाजसेवियो ने भी आगे बढ़कर साथ दिया है यह हम सबके लिए खुशी की बात है एसडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन की टीम समय पर यहां पहुंचने से लोगों को मदद मिली है यहां पर लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है यह लोग जल्दी से इस पीड़ा से निकले यही प्रशासन और सरकार की मंशा है मंत्री जी के निर्देश पर मैं यहां पर लोगों के बीच पहुंचा हूं उनकी पीड़ा सुन रहा हूं उनके बीच खड़ा हूं।     

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का कलेक्टर ने लिया जायजा.. दमोह।  दमोह सहित आसपास के जिलों में बारिश होने से दमोह जिले की नदी.नालों के किनारे बसे ग्रामों में पानी भरने से जहां संपत्ति की हानि हुई है सर्वे किया जायेगा। मकान फसल पशु या अन्य संपत्ति का नुकसान होने पर सरकार द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने  तेंदूखेड़ा क्षेत्र के तारादेही खमतरा और जमरा सहित अन्य गांव के निवासियों से चर्चा करते हुये कही।

कलेक्टर श्री कोचर ने सुबह 9 बजे से तेन्दूखेड़ा क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा अभी तहसीलदार पटवारी सब अधिकारी यही हैंए एक.एक घर का ढंग से सर्वे कराया जायेगा। सर्वे कराने के बाद जिसके मकान फसल पशु या फिर कोई भी ऐसा नुकसान हुआ है वह पूरा नोट करेंगे और उसका नियमानुसार केस बनेगा और जो नियम है सरकार का उसके अंतर्गत आगे कार्यवाही की जायेगी। सर्वे शुरू किया जा रहा हैं जो लोग यहां के प्रभावित है वह अपना नाम लिखवा दें ताकि सर्वे का काम प्रारंभ हो जाये। बाढ़ की स्थिति है लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए है कोशिश करेगे कि सरकार से विशेष मंजूरी लेकर यहां के लिए कुटीर स्वीकृत करा लें जिससे कि एक ही बार में प्रभावित लोगो के मकान बन जाए।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा केवल फसलों का ही नहीं बल्कि पशुओं की भी हानि हुई है मकानों में क्षति हुई है लोगों का अनाज खराब हो गया है और नुकसान हुआ है। कलेक्टर ने एक.एक गॉव का पूरा मुआयना किया और अधिकारीगणो को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। सारी जगह पर पूरी प्रतिबद्धता है कि जितना जल्दी स्थिति सामान्य हो सके हम प्रयास करेगें। सभी प्रभावित क्षेत्रों में खाने की व्यवस्था दवाइयों और आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही हैं जहां.जहां पर प्रधानमंत्री आवास का इश्यू आया है लोगों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाए हैं और जो पात्र है उनके लिये स्पेशल परमिशन राज्य शासन से लेने के लिए अगले 1.2 दिन के अंदर प्रस्ताव भेजे जायेंगे।           
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले में जितनी भी हमारी निर्माण एजेंसियां हैं यथा पीडब्लूडी आरईएस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क विकास निगम यह चारों एजेंसियों को निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा अभी खमतरा से सारसबगली वाला पुल देखा जिसकी पहुंच मार्ग पूरी तरह से डैमेज हो गया है यहां पर प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क है इंजीनियर्स से कहा है कि वह कल यहॉ आकर के देखेंगे और तत्काल जैसे ही बारिश रुकती रिपेयरिंग का काम यहां पर शुरू कराएंगे। इसी प्रकार से पूरे जिले में जहां. जहां पुल.पुलियॉ या अप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई है वहां पर सभी निर्माण विभागों को निर्देश दिए गये हैं कि वह अगले 1.2 दिन में इसका सर्वे कर लें और उसके बाद जैसे ही थोड़ी स्थिति नॉर्मल होती है पानी रुकता है वहां पर रिपेयरिंग का काम तत्काल प्रारंभ कर दें। जहां रिपेयरिंग संभव नहीं है वहां के लिए आवश्यक स्वीकृतियों के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे जायेंगे।
सर्वे हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित.. दमोह  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है जिले के तेंदूखेड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे प्रारंभ किया जा रहा हैं और सर्वे के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है टीम में राजस्व विभाग से पटवारीए कृषि विभाग से एक कर्मचारी और जनपद पंचायत से एक कर्मचारी इस प्रकार 3 सदस्यों की टीम गांव का दौरा करेगी।
यह टीम एक.एक घर का दौरा करेगी सभी घरों में कुछ न कुछ नुकसान है और फसलों की क्षति मकानों की क्षति पशुओं की क्षति देखी जाएगी। उन्होंने कहा चावल गेहूं से दुर्गंध आने लगी है वह खराब हो गए हैं यह क्षति भी देखी जाएगी और इन सारी छतियों के अलावा फसल बीमा की स्थिति क्या है वह भी देखी जाएगी इसके बाद उसका एक पूरा आंकलन तैयार किया जाएगा और आंकलन तैयार करके फिर पात्रता के अनुसार उनको मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगीए सभी लोग बिल्कुल निश्चिंत रहे सर्वे का काम शुरू किया जा रहा हैं।
स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें.कलेक्टर श्री कोचर.. दमोह  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से कहा मैंने जो स्थितियां देखी है वाकई में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया था घरों में कीचड़ की स्थिति थी और घरों में छोटे.छोटे बच्चे हैं बहुत ध्यान रखने की जरूरत इस बात की है बाढ़ के बाद महामारी का टेंशन आता है क्योकि कीचड़ और बारिश के बाद मटमैला पानी हो जाता है और यदि उस पानी का इस्तेमाल पीने के रूप में करते हैं तो उससे हैजा मलेरिया उल्टी दस्त इस तरह की शिकायतें हो जाती हैं और फिर तत्काल लोगों को अस्पताल लेकर जाना पड़ता है यह नौबत ना आए इसके लिए ग्रामवासियों से अपील करता हूं कि पानी को उबाल करके पिएं। क्लोरीनाइजेशन भी कराने की व्यवस्था की जा रही हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा मेडिकल कैंप भी लगवाने की व्यवस्था कर रहे हैं कृपया करके गंदे पानी का इस्तेमाल पीने के लिए मत कीजिए यह आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें उबाल करके पानी पीने की कृपया करें और क्लोरीनयुक्त पानी को पीने की कृपया करें ताकि किसी को भी अस्पताल की तरफ ना जाना पड़े मेरी इस बात को आप सब मानेंगे यह मेरा विश्वास है।

अपर कलेक्टर ने लिया बाढ़ क्षेत्र का जायजा.. अपर कलेक्टर मीना मसराम ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम सर्रा खमतरा गोपालपुरा बिलतरा सहित अन्य गांव में पहुंचकर ग्रामीणजनों किसानो महिलाओं से चर्चा कीए उनकी समस्यायें सुनी और हर संभव समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।  

तीन गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया गया.. दमोह।  चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जबेरा डॉ डीके राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जबेरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गढ़िया की प्रियंका गोपाल जिनकी डिलीवरी 5 अगस्त को संभावित है उन्हें हो रही वर्षा के दृष्टिगत रेस्क्यू करके जबेरा अस्पताल लाया जा रहा है ताकि उनके डिलीवरी में किसी तरह की कोई आगे परेशानी ना आए।

इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा के चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर डॉ अशोक बरौनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सारसबागली की दो गर्भवती महिलाएं जिनके नौवां महीना चल रहा है डिलीवरी डेट संभावित नजदीकी है उनको पेन भी शुरू हो गया है सुरक्षित प्रसव की दृष्टिगत उन्होंने इन महिलाओं को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम ने तारादेही पीएससी पहॅुचाया गया है
तीन गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु अस्पताल लाया गया दो महिलाओं को तारादेही एक को जबेरा अस्पताल शिफ्ट किया गया। एसडीआरएफ की प्लाटून कमांडर प्राची दुबे एवं उनकी टीम ने रेस्क्यू कर तारादेही अस्पताल पहॅुचाया। स्कूल कालेज आंगनबाड़ी 31 जुलाई को अवकाश.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि गुरूवार 31 जुलाई को जिले के सभी शासकीय अशासकीय सीएसईसीबीएससी केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालयो महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रो में अवकाश रहेगा। शैक्षणिक स्टॉफ विद्यालयों महाविद्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा।

Post a Comment

0 Comments