चैक बाउंस होने पर आरोपी को 6 माह कारावास व तीन लाख आठ हजार रूपये परिवादी को प्रतिकर के रूप में अदा करने का आदेश.. दमोह। न्यायालय उत्कर्ष दिवाकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दमोह द्वारा चैक बाउंस के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह कारावास एवं क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने का बंडावेश पारित किया गया है। अधिवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि प्रकरण परिवादी मूरत सींग लोधी उम्र 56 को निवासी सिमरी राजाराम पो.आ. इमलाई थाना दमोह देहात, परिवादी झमलाई सीमेंट फैक्ट्री में मैकेनिक के पद पर पदस्थ था आरोपी लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिता महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम पायरापुरा पो.आ. हिन्नाई ऊमरी थाना पथरिया जिला दमोह माह अप्रैल 2019 में 2,00,000 की राशि बतौर उधार मांगी परिवादी ने आपसी संबंधों के कारण आरोपी की व्यणितगत आवश्यता को देखते हुए रूपये उधार दिये।
कुछ दिन बाद माह अगस्त 2019 में परिवादी ने रूपये मांगे तो आरोपी ने 2,00,000 रूपये का चैक इलाहाबाद बैंक शाखा दमोह का परिवादी को प्रदान कर किया। जब परिवादी ने चैक बैंक में लगाया तो बैंक में राशि न होने से परिवादी को रूपये नहीं मिले और चैक बाउंस हो गया, परिवादी ने इसकी सूचना आरोपी को दी परंतु सूचना के बाद भी आरोपी ने रूपये नहीं दिये तो परिवादी ने आरोपी लोकेन्द्र सिंह राजपूत के विरुद्ध न्यायालय में केस लगा दिया। न्यायालय में दोनों पक्षों को साक्ष्य होने के बाद तर्क सुनकर आरोपी को परिवादी मूरतसींग लोधी को उधार रूपये नहीं देने के बाद भी चैंक जारी करने का दोषी मानते हुए 6 माह का कारावास 1 प्रतिशत ब्याज की दर से क्षतिपूर्ति किये जाने का आदेश पारित किया। पैरवी मनीष चौबे एडवोकेट द्वारा की गयी।
ग्राम चराई टोला में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया.. दमोह। जब अति दृष्टि के कारण दमोह के जिले के कई गांव इसकी चपेट में आए हैं, ऐसे समय लायंस क्लब दमोह अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल और लायंस क्लब दमोह दमयंती के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के तत्वाधान में सदस्यों ने ग्राम पंचायत बालाकोट के अंतर्गत गांव चराई टोला में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री (आटा, दाल, चावल, सब्जी नमक आदि के थैलों) का वितरण किया।
लायन डॉ.एस के खत्री, राजेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र बजाज, राकेश अग्रवाल, मदन अरोरा, निशांत चौरसिया, अभिषेक गोयल, मनोज टंडन, बृजेंद्र राठौर, जुगल अग्रवाल, कवीश ताम्रकार, दिलीप जैन सहित लायंस साथी सहयोगी रहे। दमोह जिले में बाढ़ के हालत बनने के कारण जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक एवं सेवा संस्थानों से आग्रह किया गया था, लायंस क्लब ने प्रशासन को आगे भी मदद का आश्वासन दिया।
0 Comments