Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर सफर हुआ मुश्किल.. ब्यारमा नदी झापन घाट के पुल से बह गया सिलेप आवागमन बंद.. शिलान्यास का शिलालेख व सड़क का एक टुकड़ा सुरक्षित बचा..

झापन घाट पुल से बह गया सिलेप आवागमन बंद

दमोह। सागर से जबलपुर वाया रहली तेंदूखेड़ा ‌स्टेट हाईवे क्रमांक 15 पर रानी दुर्गावती अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व गेम रेंज झापन से होकर बहती विधान सभा 56 जबेरा के अंतर्गत आने वाली ब्यारमा नदी के झापन घाट पर बना पुल जो करीब 40 वर्ष पूर्व सेतू निगम के द्वारा ‌निर्माण कार्य पूर्ण होकर लोकार्पण हुआ था ‌तत्कालीन नोहटा विधायक और संसदीय सचिव रत्नेश सालोमन की पहल पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह ने इस पुल का भूमि पूजन लोकार्पण किया था।
भाजपा शासन में करीब दस साल रहली विधायक व प्रदेश के तत्कालीन कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव की पहल पर सागर जबलपुर स्टेट हाईवे के निर्माण को मंजूरी मिली थी। बाद में रहली पाटन के बीच एमपीआरडीसी ने टोल रोड का निर्माण कराया लेकिन इस दौरान चालीस साल पुराने झापन घाट पुल का निर्माण क्यों नहीं कराया गया यह आश्चर्य का विषय है। कही ऐसा तो नहीं कि चालीस साल पुराने पुल की मरम्मत कराकर इसे कागजों में नया दर्शाकर सेतु निगम द्वारा बड़ा गोलामाल किया गया हो सोमवार मंगलवार के दरमियान रात्रि में ऊपरी भाग में हुई तेज बारिश से मंगलवार के प्रातः 7 बजे से पुल के ऊपर से पानी निकलने लगा जिससे सभी आवा गवन अवरोध हो गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार करीब 9 बजे ‌पुल को टूटने जैसी तेज आवाज सुनाई दी तब तक नदी का पानी रौद्र रूप धारण कर पुल के ऊपर से 20 फुट से अधिक पानी-पानी दिखाई दे रहा था। लगभग 16 घंटे तक पुल पर भारी बाढ़ के हालात बने रहने से पुल का कुछ भाग छूटे हुए ‌स्लैप बह गया सिर्फ पाया ही खड़े दिखाई दे रहे है।  यात्रियों को बनी मुसीबत मुहली रहली सागर भोपाल इंदौर यात्री बसों का आवागमन हुआ बंद ‌।‌ झापन सूरादेही लकलका आदि दर्जनों ग्रामों के लोगों को झलौन तेंदूखेड़ा पाटन जबलपुर ‌जरूरी आवागमन पर इमलिया होकर ‌25 किलोमीटर आना एवं 25 किलोमीटर जाना कुल 50 किलो मीटर का ‌चक्कर काटकर जरूरतो की पूर्ति कर पाएंगें। अतः शासन प्रशासन से झापन घाट पुल  को शीघ्र ही सुधारीकरण किये जाने की जन अपेक्षा है। झलोन से मुकेश जैन की खबर

Post a Comment

0 Comments