Ticker

6/recent/ticker-posts

तारादेही क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त परिवार की मदद के लिए आगे आया प्रशासनिक अमला.. इधर कलेक्टर ने पटेरा क्षेत्र में वर्षा उपरांत वस्तुस्थिति का जायजा लिया..

बाढ़ग्रस्त परिवार की मदद के लिए आगे आया प्रशासनिक अमला.. दमोह। तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर खमतरा झमरा तारादेही बर्दाघटी बिलतरा ग्रामों का पूरे प्रशासनिक आमले के साथ भ्रमण किया गयाए झमरा और खमतरा में जरूरतमंद परिवारों को दूध के पैकेट कपड़े दवाओं का वितरण किया गयाए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है जिससे स्थितियों में काफी सुधार है।प्रशासनिक अधिकारियों में तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी तेंदूखेड़ा तहसीलदार विवेक व्यासए तेंदूखेड़ा नगर परिषद सीएमओ पीयूष अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग से सीबीएमओ डॉ अशोक बरौनिया पशु चिकित्सक अधिकारी हरिकांत बिलावर तारादेही रेंजर देवेन्द्र गुज्जर तारादेही थाना प्रभारी अशोक तिरपुडे सर्रा रेंजर सहित पीएचई विभाग का अमला एक साथ झमरा खमतरा पहुंचा और ग्राम का भ्रमण किया।

स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ डॉ अशोक बरौनिया ने बताया स्वस्थ विभाग की टीम सभी ग्रामों में लगी हुई है दवाओं का वितरण उपचार किया जा रहा है। तहसीलदार विवेक व्यास ने बताया फसल नुकसान मकान नुकसान के लिए टीम बनाई गई हैं जो नुक्सान का सर्वे कर रही है। जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया बाढ़ग्रस्त परिवार के लिए भोजन रहने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गई है और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं के पैसे एकत्रित करके आज बाढ़ग्रस्त परिवार को ओढ़ने.बिछाने पहनने के कपड़ों का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया है जिससे कि स्थितियों में काफी सुधार हुआ है। झमरा खमतरा ग्राम बाढ़ग्रस्त ग्राम सबसे ज्यादा प्रभवित हुये है यहॉ पर काफी नुकसान हुआ है यहॉ रहने वाले ग्रामीणों के पास न तो कपड़े बचे है न भोजन के लिए खाद्य सामग्री प्रशासन अपने स्तर से ग्राम के लोगो को भोजन पानी रहने की व्यवस्था करा रहा हैए किन्तु यहाँ रहने वाले पीड़ित परिवार के सदस्यों के पास पहनने और सोने के लिए कपड़ो का आभाव बना हुआ था ग्राम की हकीकत जानने के बाद प्रशाससनिक अधिकारियो ने पैसे एकत्रित किये और उस पैसो से सामग्री खरीदी की और आज अधिकारियो ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे उसका वितरण झमरा और खमतरा ग्राम मे किया।
बाढ़ ग्रस्त ग्राम पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो ने आज गुरुवार को बाढ़ग्रस्त ग्रामों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से उनकी समस्याएं सुनी और बाद में उनको सुविधा अनुसार सामग्री का वितरण किया गया।  जनप्रतिनिधिगण में नगरपरिषद अध्यक्ष सुरेश जैन सांसद प्रतिनिधि मूरत सींग लोधी रश्मि साहू राजकुमार लोधी राजू रसिया सोनू पटेल शुभम जैन सचिन बड़कुल मनोहर सीग लोधी संतकुमार पाल ने पहुंचकर ग्राम के लोगों की समस्याएं सुनी और जरूरतमंद लोगों को सामग्री का वितरण किया गया।  
ब्लॉक की 04 से 06 ग्राम पंचायतो में आपदा के समय जनपद के सरपंचो ने भी बाढ़ग्रस्त ग्रामों में जाकर स्वयं से एकत्रित की राशि से सामग्री की खरीदी करके उनका वितरण किया। सरपंच संघ के अध्यक्ष नीतू साहू समनापुर सरपंच रघुपाल डिब्बन जैन इमारत यादव मुकेश व्यास ने ग्राम झमरा खमतरा बर्दघाटी तारादेही पहुंचकर जरूरतमंदों परिवारों को साड़ी बच्चों को लोवर और ओढ़ने. बिछाने के कपड़ों का वितरण किया।     

कलेक्टर ने वर्षा वस्तुस्थिति का अवलोकन किया.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि ग्राम वासियों ने मुझे रास्ते में रोक कर ग्राम का रास्ता एवं स्कूल का निरीक्षण करने के लिए कहा था जिसके तहत में वहां गया। स्कूल का अवलोकन के बाद पता किया गया स्कूल के मरम्मत का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है नियमानुसार इसकी स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा पंचायत में ग्रामीण और पंचायत के बीच में कम्युनिकेशन गैप हैं कुछ बातों पर लेकर ग्रामवासियो में नाराजगी हैं सीईओ जनपद पंचायत पटेरा से कहा गया हैं कि वह गांव में आकर ग्राम वासियों पंचायत के लोगों के बीच साथ बैठकर उनकी बातें सुनकर इसका निराकरण सुनिश्चित करें करेंगे।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज दोपहर पटेरा क्षेत्र में हो रही वर्षा के उपरांत वस्तुस्थिति देखने निकले। उन्होंने इस दौरान रमगढ़ा कोटा सिमरी शुक्ला बर्रट पहुंचे। ग्रामीणों और किसानों से चर्चा की हो रही वर्षा के मदृदेनजर घरों में किसी तरह की क्षति तो नहीं है गांव में पानी तो नहीं भरा है आदि प्रश्न कियाए जिस पर ग्राम वासियों ने बताया कि घरों में किसी तरह का बाढ़ से नुकसान नहीं है परंतु खेतों में जरूर पानी भरने से फसलों को क्षति हुई हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने मौके पर मौजूद तहसीलदार उमेश तिवारी से कहा कि सर्वे दल गठित कर सर्वे सभी जगह कराया जाए सर्वे टीम में राजस्व का पटवारी के साथ कृषि और पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक रूप से शामिल कर थोड़ी गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान नदी पर तीन स्थानों पर पहुंचकर फसलों का अवलोकन किया और ग्राम वासियों से चर्चा भी कीए साथ ही समझाइश दी बाढ़ में पानी होने पर किसी को भी नजदीक न जाने दिया जाए।
इस दौरान रमगढ़ा में किसानों ने जमीन संबंधी अपनी कुछ समस्याएं रखी। श्री कोचर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और एसडीएम हटा से चर्चा कीए किसानों से कहा आपकी समस्या के संबंध में आपको अवगत कराया जाएगा किस तरह से निराकरण किया जाए। इस दौरान गौ सेवा समिति के सदस्य ने अपनी बात रखी समस्या रखी। कलेक्टर ने तत्काल ही उप संचालक पशुपालन को चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम रमगढ़ा में विद्यालय तक कार नहीं जा पाने से कलेक्टर मोटरसाईकिल में बैठ कर वहां पहुँचे और जमीना हकीकत से रूबरू हुए। ग्राम कोटा में ग्राम वासियों ने सड़क पर ब्रेकर और खेल मैदान की मांग की कलेक्टर ने कहा दोनों कार्य शीघ्र कर दिए जाएंगे साथ ही अन्य मांगों के संबंध में कहा शासन को आपकी मांग प्रेषित कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments