झापन घाट पुल पर बाढ़ से सागर जबलपुर स्टेड हाईवे बंद.. दमोह। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अभयारण्य जबलपुर स्टेट क्रमांक 15 विधानसभा 56 जबेरा के अंतर्गत दमोह जिले की प्रसिद्ध नदी ब्यारमा अपने रुद्र रूप में आज देखी गई। बिगत 40 वर्षों पूर्व निर्माण हुए इस पुल पर 12 वर्षों पहले 2013 में इसी प्रकार नदी में बाढ़ आई थी लेकिन इस बार उससे भी ज्यादा उफान पर है। मंगलवार के प्रातः 6 बजे से अवरुद्ध हो गया लगभग 20 फीट ऊपर से पानी जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी विधानसभा के अंतर्गत जंगलों में अत्यधिक वारिश होने से नदी के किनारे बसें ग्राम सर्रा, कोसमदा, झमरा, सारस बागली,खमरिया शिवलाल, बिलतरा, बालाबाबा आदि कई घर मकानों गिर गए एवं पानी भर गया। खेतों की फसले बर्बाद हो गई। तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ब्यारमा नदी के किनारे बसे ग्रामों में तबाही का आलम बना हुआ है। तारादेही के दो आदिवासी दंपति अपने खेतों की रखवाली करने गए थे तो बाढ़ आ जाने से बीच में फंस गए थे जिन्हें एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर संरक्षित स्थान पर भेजा। बम्होरी माल की एक महिला गर्भवती थी जिसको पेट में दर्द था उसको अधिकारियों के सरंक्षण में अट्रनेट मार्ग का चयन करके खाट पर लाकर सुरक्षित अस्पताल भेजा गया। इस आपदा में पूरा प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहे। एवं युवाओं ने भी बुजुर्गों महिलाओं बच्ची की मदद कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का काम किया गया। पुलों के पास भीड़ भाड़ होने पर एसडीम सौरव गंधर्व तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी पुलिस प्रशासन एवं रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व रेंजर नीतेश डाहिया झापन एवं वन विभाग झलोन की टीमों ने मोर्चा संभाला और पुल के किनारों से लोगों की भीड़ भाड़ को हटवाया एवं छोटे एवं भारी वाहन वाहन चालकों को सतर्क किया। झलोन से मुकेश जैन की खबरबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व रेस्क्यू कार्य जारी.. दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र के तारादेही एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य अमला पुलिस बल सकंट के साथी जनप्रतिनिधियों और स्वंयसेवियों.समाज सेवियों की संयुक्त कार्यवाही से राहत और रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। ग्राम बमोहरी मॉल में फंसी गर्भवती महिला विनीता रैकवार का सफल रेस्क्यू कर तेंदूखेड़ा सीएचसी में सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला की संभावित डिलीवरी तिथि 27 अगस्त थी लेकिन समय पूर्व दर्द शुरू हुआ और सुरक्षित पहुँचाया गया। डिलीवरी कराई गई। मां और नवजात दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं।
एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गन्धर्व ने बताया ब्यारमा नदी में जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण तेन्दूखेड़ा के ग्राम बम्होरी की आठ माह की गर्भवती महिला सुनीता वीरेन्द्र रैकवार जिनका सेकेण्ड ग्रेविटा था। अचानक प्रसव पीड़ा होने पर सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल में ले जाना जरूरी था। एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पुल में पानी होने के कारण वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू दल ने गर्भवती महिला को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एम्बूलेंस के माध्यम से पहुँचाया गर्भवती महिला सुनीता रैकवार का सुरक्षित प्रसव कराया गया।
जैतगढ़ खेत में फंसे ग्रामीणजनों में कौशल गौड़ और आशारानी को टीम द्वारा खेत से नाव के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर घर पहुँचाया गया। आपदा प्रबंधन से जानकारी मिलने पर उन्हें वोट के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। जिला कमांडेंट होमगार्ड हर्ष जैन ने बताया जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को तत्काल रवाना किया गया और दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ मनीष बागरी एसडीओ पुलिस देवी सिंह ठाकुर तहसीलदार डाँ विवेक व्यास प्लाटून कमांडर प्राची दुबे और टीम मौजूद रही।जिला कमांडेंट होमगार्ड हर्ष जैन ने बताया गर्भवती महिला का सारसबागली से रेस्क्यू कर तारादेही पहुँचाया गया। इसी प्रकार चेतराम अहिरवार के लकलका गांव में दूसरी छोर पर गये थे पानी में फस गए थे जिन्हें रेस्क्यू कर गांव में लाया गया। एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम द्वारा संभावित डूब क्षेत्र एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होंने बर्रट पुल एवं पाला अर्जुनी गांव का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणजनों से चर्चा कर उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दी तथा कहा कि यदि जल स्तर बढ़ता है तो ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं। इस दौरान एसडीओ पुलिस प्रशांत सिंह सुमन सहित प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। एसडीएम हटा एवं एसडीओपी द्वारा हरदुआ घाट पुल एवं कोटा पुल का निरीक्षण भी किया गया।इसी प्रकार एसडीएम दमोह आरएल बागरी ने ग्राम झापन क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल सूचना देने के लिए कहा। प्रशासन ने व्यारमा नदी से लगे गांवों हरदुआ घाट कोटा मुवारी रामगढ़ा आदि में जाकर ग्रामीणजनों को समझाइश दी और अलर्ट रहने की अपील की। जिला प्रशासन ने आग्रह करते हुए कहा ग्रामीणजन किसी भी संकट की स्थिति में घबराएं नहीं तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष या दमोह हेल्पलाईन नबंर या स्थानीय प्रशासन को सूचना दे सकते हैं। सभी को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास किया जायेगा। नबंर 07812.350300 पर सूचना दी जा सकती हैं।एसडीआरएफ राजस्व अमला और अपदा प्रबंधन टीम ने लगभग 150 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया..दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि देवरी जमादार पंचायत के मुहार ग्राम में एसडीआरएफ राजस्व अमला और अपदा प्रबंधन टीम ने लगभग 150 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया। उन्होने बताया कि पंचायत भवन में रहने खाने सहित मूलभूत व्यवस्था की जा रही हैं आज एक बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। श्री कोचर ने बताया अब अधिकारी अमखिरिया ग्राम की तरफ जायेंगे और वहां पर भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये जायेंगे।
अभी तक चलाये गऐ रेस्क्यू ऑपरेशन में जान.माल का किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इस रेसक्यू ऑपरेशन में एसडीएम आरएल बागरी तहसीलदार रॉबिन जैन जिला कमांडेट हर्ष जैन प्लाटून कमांडर प्राची दुबे नायब तहसीलदार श्री गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधिगण समाजसेवी संकट के साथी और ग्रामवासियो ने सहभागिता की।दमोह गैसाबाद पन्ना मार्ग पर यातायात बंद कराया गया.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जिले में अत्याधिक बारिश के कारण दमोह हटा गैसाबाद सिमरिया पन्ना मार्ग राजमार्ग क्रमांक 55 के किमी 66 6 में ब्यारमा नदी पर स्थित पुल के निरीक्षण दौरान क्षतिग्रस्त पाये जाने पर यातायात बंद कर वैकल्पिक मार्ग से यातायात संचालित किये जाने का अनुरोध किया है।उन्होने बताया कि दमोह हटा गैसाबाद सिमरिया पन्ना मार्ग से तत्काल प्रभाव से यातायात बंद किया जाता है तथा नवीन वैकल्पिक मार्ग छोटे वाहनो हेतु हटा मडियादो वर्धा जैतपुर सिमरिया मार्ग छोटे वाहनो हेतु हटा.रनेह.बंधा माढवामोहिन्द्रा.सिमरिया मार्ग छोटे वाहनो हेतु हटा. हिनौता कचनारी.दादपुर.वर्धा.जैतपुर.सिमरिया मार्ग भारी वाहनो हेतु हटा.पटेरा.कुण्डलपुर.कोटा.मोहिन्द्रा.सिमरिया मार्ग भारी वाहनो हेतु उपयुक्त मार्ग सिमरिया से दमोह एवं दमोह से सिमरिया जाने हेतु उपयुक्त से यातायात की अनुमति प्रदान की जाती है।
0 Comments